facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

महिन्द्रा और मैन्युलाइफ ने जीवन बीमा के क्षेत्र में संयुक्त उपक्रम स्थापित करने के लिए किया बड़ा समझौता

इस उपक्रम की स्थापना के लिए कुल 3,600 करोड़ रुपये (40 करोड़ डॉलर) निवेश की प्रतिबद्धता जताई गई है

Last Updated- November 13, 2025 | 9:29 PM IST
Mahindra
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा (एमऐंडएम) और कनाडा स्थित मैन्युलाइफ ने भारत में जीवन बीमा के क्षेत्र में संयुक्त उपक्रम स्थापित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें दोनों की साझेदारी 50:50 प्रतिशत होगी। इस उपक्रम की स्थापना के लिए कुल 3,600 करोड़ रुपये (40 करोड़ डॉलर) निवेश की प्रतिबद्धता जताई गई है। इसमें पहले पांच वर्षों में हरेक साझेदार 1,250 करोड़ (14 करोड़ डॉलर) का निवेश करेगा।

एमऐंडएम ने बयान में बताया कि यह संयुक्त उपक्रम नियामकीय मंजूरी का विषय है। यह संयुक्त उपक्रम देश में कंपनी के ‘मौजूदा पदचिह्नों’ को मजबूत करेगा। यह उपक्रम विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती मार्केट में ग्राहकों की वित्तीय तंदुरुस्ती को बेहतर करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

इस उपक्रम को स्थापित करने का ध्येय ग्रामीण व अर्धग्रामीण भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ जीवन बीमा कंपनी बनना है और शहरी उपभोक्ताओं को दीर्घावधि बचत व सॉल्यूशंस मुहैया करवाए जाएंगे।

महिन्द्रा समूह के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) अनीश शाह ने बताया, ‘हमारे लिए मैन्युलाइफ सबसे अच्छा स्वाभाविक साझेदार है। मैन्युलाइफ की बीमा उत्पादों, अंडरराइटिंग और पुनर्बीमा के क्षेत्र में वैश्विक क्षमताएं हैं। यह संयुक्त उद्यम प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत में कुशल, ग्राहक-केंद्रित बीमाकर्ता का निर्माण करेगा। हमें विश्वास है कि यह संयुक्त उद्यम हमारे शेयरधारकों के लिए सार्थक मूल्य सृजन का  अत्यंत आकर्षक अवसर प्रदान करता है।’

भारत का जीवन बीमा मार्केट न्यू बिजनेस प्रीमियम में 20 अरब डॉलर से अधिक है। यह बीते पांच वर्षों में 12 प्रतिशत सालाना चक्रवृद्धि की दर से बढ़ रहा है। हालांकि उच्च सुरक्षा अंतराल और कम बीमा प्रवेश, दीर्घकालिक विकास की महत्त्वपूर्ण संभावनाएं प्रदान करते रहेंगे। इस अवसर पर मैन्युलाइफ के अध्यक्ष व सीईओ फिल विदरिंगटन ने कहा कि हमारे लिए आज का दिन महत्त्वपूर्ण उपलब्धि वाला दिन है।  हम आने वाले दशकों में सबसे तेजी से बढ़ती जीवन बीमा मार्केट में प्रवेश कर रहे हैं। हम विश्व में चौथी सबसे बड़े बीमा कंपनी बनने की ओर हैं।

First Published - November 13, 2025 | 9:24 PM IST

संबंधित पोस्ट