facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : आईटी व डिजिटल को बेहतर बनाने का लक्ष्यSBI चेयरमैन शेट्टी ने कहा: ECL अपनाने से बैंक के बही खाते पर सीमित असरAI दिग्गजों की भारत पर नजर, इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावाग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : साल 2026 में शुरू हो सकता है फिनटरनेटयूनीफाइड मार्केट इंटरफेस पर हो रहा काम, बढ़ती डिजिटल धोखाधड़ी बन रही बड़ी समस्या : RBI गवर्नरअमेरिकी सरकार के शटडाउन का व्यापार समझौते पर असर! हालात का जायजा ले रहा भारत: पीयूष गोयलसितंबर में दोगुना से ज्यादा बिके इलेक्ट्रिक यात्री वाहन, टाटा मोटर्स निकली आगेस्मार्टफोन निर्यात में बड़ी तेजी, सितंबर में अमेरिका को निर्यात हुआ तीन गुनाश्रम मंत्रालय नियामक नहीं, बनेगा रोजगार को बढ़ावा देने वाली संस्थाएफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों ने दिए राजस्व नरम रहने के संकेत

LIC Housing Finance की अगले वित्त वर्ष में ग्रीन बॉन्ड से फंड जुटाने की योजना

LIC Housing Finance का इरादा पर्यावरण अनुकूल आवासीय परियोजनाओं के फंडिंग का है।

Last Updated- March 03, 2024 | 3:26 PM IST
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की अगले वित्त वर्ष में ग्रीन बॉन्ड से फंड जुटाने की योजना , LIC Housing Finance plans to raise funds via green bonds in next fiscal yr

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की आवास वित्त इकाई एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) की योजना आगामी वित्त वर्ष में ग्रीन बॉन्ड (green bonds) के जरिये धन जुटाने की है। कंपनी का इरादा पर्यावरण अनुकूल आवासीय परियोजनाओं के वित्तपोषण का है।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) त्रिभुवन अधिकारी ने कहा, ‘‘हरित वित्तपोषण एक ऐसी चीज है जिसपर हम अगले साल गौर करेंगे और हम हरित आवासीय परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए कोष का इस्तेमाल करेंगे।’’

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के निदेशक मंडल की बैठक सात मार्च को होगी, जिसमें कर्ज या विमोच्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर, शून्य कूपन बॉन्ड, अधीनस्थ ऋण, टियर दो बॉन्ड या किसी अन्य माध्यम से 2024-25 के लिए ऋण जुटाने की योजना को मंजूरी दी जाएगी।

Also read: Mukka Protein IPO: देश की सबसे बड़ी फिश मील कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाने का आखिरी मौका

अधिकारी ने कहा कि कंपनी को मजबूत कर्ज मांग और गैर-प्रमुख कारोबार में विस्तार के कारण चालू वित्त वर्ष के अंत तक 5,000 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ में पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि गैर-प्रमुख कारोबार में संपत्ति पर ऋण (एलएपी) और किफायती आवास वित्त शामिल है। उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी और तीसरी श्रेणी के बाजारों में किफायती आवास खंड मजबूत है। हमने इस खंड पर ध्यान केंद्रित किया, क्योंकि यह लाखों महत्वाकांक्षी भारतीयों को कम बजट में अपना घर खरीदने का अवसर देता है।’’

First Published - March 3, 2024 | 3:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट