facebookmetapixel
साल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

RBI के नए नियम से बैंकों और NBFCs को बड़ा झटका! जानिए कैसे बदलेगा लोन का खेल

RBI का प्रस्ताव: फ्लोटिंग दर पर लिए गए छोटे कारोबार और खुदरा ऋण के समय से पहले भुगतान पर नहीं लगेगा कोई दंड, NBFCs पर होगा सबसे ज्यादा असर

Last Updated- February 24, 2025 | 10:41 PM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक के खुदरा और छोटे कारोबारी ऋण पर समय से पहले भुगतान करने पर दंड खत्म करने के प्रावधान से ऋणदाताओं की आय और लाभप्रदता पर असर पड़ेगा। रिजर्व बैंक के प्रारूप परिपत्र में यह प्रस्ताव रखा गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक इससे एक नुकसान यह भी है कि ज्यादा ग्राहक ऋणदाता में बदलाव करेंगे। इससे बैंकों की तुलना में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां अधिक प्रभावित हो सकती हैं।

रिजर्व बैंक ने कारोबार को छोड़कर अन्य सभी उद्देश्यों के लिए मंजूर फ्लोटिंग दरों के ऋण का समय से पहले भुगतान करने पर कोई शुल्क या चार्ज नहीं लेने के परिपत्र का प्रारूप शुक्रवार को जारी किया था। इसके अलावा बैंक और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमों (एमएसई) से 7.5 करोड़ रुपये तक के फ्लोटिंग ऋण का समय से पहले भुगतान करने पर फोरक्लोजर शुल्क नहीं वसूल कर सकती हैं।

मैक्वेरी की एक रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर बड़े बैंक फ्लोटिंग दर पर उपलब्ध ऋणों को समय से पहले बंद करने पर शुल्क या दंड नहीं वसूलते हैं। ऐसे में प्रस्तावित नियम से एनबीएफसी के अधिक प्रभावित होने की आशंका है। बैंकों का एमएसएमई पोर्टफोलियो 7.5 करोड़ रुपये की स्वीकृत सीमा से कहीं अधिक होने का अनुमान है।

आवास ऋण की फ्लोटिंग दर पर समय से पूर्व भुगतान करने पर कोई शुल्क लेने की अनुमति नहीं है। लिहाजा इससे हाउसिंग वित्तीय कंपनियों, एनबीएफसी या फ्लोटिंग दर पर आवास के लिए कर्ज देने वाले बैंकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

हालांकि ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इसका दो स्तरीय प्रभाव हो सकता है – इससे एनबीएफसी और कुछ बैंक की शुल्क आय पर कुछ असर पड़ सकता है और ऋण को अन्यत्र स्थानांतरित करने की लागत कम होने के कारण इन ऋणों के पोर्टफोलियो में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है। ऐसे में शेष बचे हुए ऋण को दूसरे बैंकों या एनबीएफसी में स्थानांतरित करने की घटनाएं भी कहीं अधिक बढ़ेंगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस परिपत्र के असर से ऋणदाताओं के लिए संपत्ति के बदले ऋण (एलएपी), एसएमई और कारोबार ऋण पोर्टफोलियो की उत्पाद लाभप्रदता कम होगी और इससे प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस प्रारूप पर 21 मार्च, 2025 तक सभी हितधारकों और आम लोगों से टिप्पणी और फीडबैक आमंत्रित किया है।

First Published - February 24, 2025 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट