facebookmetapixel
लक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहार

RBI के नए नियम से बैंकों और NBFCs को बड़ा झटका! जानिए कैसे बदलेगा लोन का खेल

RBI का प्रस्ताव: फ्लोटिंग दर पर लिए गए छोटे कारोबार और खुदरा ऋण के समय से पहले भुगतान पर नहीं लगेगा कोई दंड, NBFCs पर होगा सबसे ज्यादा असर

Last Updated- February 24, 2025 | 10:41 PM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक के खुदरा और छोटे कारोबारी ऋण पर समय से पहले भुगतान करने पर दंड खत्म करने के प्रावधान से ऋणदाताओं की आय और लाभप्रदता पर असर पड़ेगा। रिजर्व बैंक के प्रारूप परिपत्र में यह प्रस्ताव रखा गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक इससे एक नुकसान यह भी है कि ज्यादा ग्राहक ऋणदाता में बदलाव करेंगे। इससे बैंकों की तुलना में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां अधिक प्रभावित हो सकती हैं।

रिजर्व बैंक ने कारोबार को छोड़कर अन्य सभी उद्देश्यों के लिए मंजूर फ्लोटिंग दरों के ऋण का समय से पहले भुगतान करने पर कोई शुल्क या चार्ज नहीं लेने के परिपत्र का प्रारूप शुक्रवार को जारी किया था। इसके अलावा बैंक और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमों (एमएसई) से 7.5 करोड़ रुपये तक के फ्लोटिंग ऋण का समय से पहले भुगतान करने पर फोरक्लोजर शुल्क नहीं वसूल कर सकती हैं।

मैक्वेरी की एक रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर बड़े बैंक फ्लोटिंग दर पर उपलब्ध ऋणों को समय से पहले बंद करने पर शुल्क या दंड नहीं वसूलते हैं। ऐसे में प्रस्तावित नियम से एनबीएफसी के अधिक प्रभावित होने की आशंका है। बैंकों का एमएसएमई पोर्टफोलियो 7.5 करोड़ रुपये की स्वीकृत सीमा से कहीं अधिक होने का अनुमान है।

आवास ऋण की फ्लोटिंग दर पर समय से पूर्व भुगतान करने पर कोई शुल्क लेने की अनुमति नहीं है। लिहाजा इससे हाउसिंग वित्तीय कंपनियों, एनबीएफसी या फ्लोटिंग दर पर आवास के लिए कर्ज देने वाले बैंकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

हालांकि ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इसका दो स्तरीय प्रभाव हो सकता है – इससे एनबीएफसी और कुछ बैंक की शुल्क आय पर कुछ असर पड़ सकता है और ऋण को अन्यत्र स्थानांतरित करने की लागत कम होने के कारण इन ऋणों के पोर्टफोलियो में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है। ऐसे में शेष बचे हुए ऋण को दूसरे बैंकों या एनबीएफसी में स्थानांतरित करने की घटनाएं भी कहीं अधिक बढ़ेंगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस परिपत्र के असर से ऋणदाताओं के लिए संपत्ति के बदले ऋण (एलएपी), एसएमई और कारोबार ऋण पोर्टफोलियो की उत्पाद लाभप्रदता कम होगी और इससे प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस प्रारूप पर 21 मार्च, 2025 तक सभी हितधारकों और आम लोगों से टिप्पणी और फीडबैक आमंत्रित किया है।

First Published - February 24, 2025 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट