facebookmetapixel
10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: बाजार में तेजी के संकेत, Infosys बायबैक और IPO पर रहेगी नजर50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशी

RBI के नए नियम से बैंकों और NBFCs को बड़ा झटका! जानिए कैसे बदलेगा लोन का खेल

RBI का प्रस्ताव: फ्लोटिंग दर पर लिए गए छोटे कारोबार और खुदरा ऋण के समय से पहले भुगतान पर नहीं लगेगा कोई दंड, NBFCs पर होगा सबसे ज्यादा असर

Last Updated- February 24, 2025 | 10:41 PM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक के खुदरा और छोटे कारोबारी ऋण पर समय से पहले भुगतान करने पर दंड खत्म करने के प्रावधान से ऋणदाताओं की आय और लाभप्रदता पर असर पड़ेगा। रिजर्व बैंक के प्रारूप परिपत्र में यह प्रस्ताव रखा गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक इससे एक नुकसान यह भी है कि ज्यादा ग्राहक ऋणदाता में बदलाव करेंगे। इससे बैंकों की तुलना में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां अधिक प्रभावित हो सकती हैं।

रिजर्व बैंक ने कारोबार को छोड़कर अन्य सभी उद्देश्यों के लिए मंजूर फ्लोटिंग दरों के ऋण का समय से पहले भुगतान करने पर कोई शुल्क या चार्ज नहीं लेने के परिपत्र का प्रारूप शुक्रवार को जारी किया था। इसके अलावा बैंक और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमों (एमएसई) से 7.5 करोड़ रुपये तक के फ्लोटिंग ऋण का समय से पहले भुगतान करने पर फोरक्लोजर शुल्क नहीं वसूल कर सकती हैं।

मैक्वेरी की एक रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर बड़े बैंक फ्लोटिंग दर पर उपलब्ध ऋणों को समय से पहले बंद करने पर शुल्क या दंड नहीं वसूलते हैं। ऐसे में प्रस्तावित नियम से एनबीएफसी के अधिक प्रभावित होने की आशंका है। बैंकों का एमएसएमई पोर्टफोलियो 7.5 करोड़ रुपये की स्वीकृत सीमा से कहीं अधिक होने का अनुमान है।

आवास ऋण की फ्लोटिंग दर पर समय से पूर्व भुगतान करने पर कोई शुल्क लेने की अनुमति नहीं है। लिहाजा इससे हाउसिंग वित्तीय कंपनियों, एनबीएफसी या फ्लोटिंग दर पर आवास के लिए कर्ज देने वाले बैंकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

हालांकि ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इसका दो स्तरीय प्रभाव हो सकता है – इससे एनबीएफसी और कुछ बैंक की शुल्क आय पर कुछ असर पड़ सकता है और ऋण को अन्यत्र स्थानांतरित करने की लागत कम होने के कारण इन ऋणों के पोर्टफोलियो में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है। ऐसे में शेष बचे हुए ऋण को दूसरे बैंकों या एनबीएफसी में स्थानांतरित करने की घटनाएं भी कहीं अधिक बढ़ेंगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस परिपत्र के असर से ऋणदाताओं के लिए संपत्ति के बदले ऋण (एलएपी), एसएमई और कारोबार ऋण पोर्टफोलियो की उत्पाद लाभप्रदता कम होगी और इससे प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस प्रारूप पर 21 मार्च, 2025 तक सभी हितधारकों और आम लोगों से टिप्पणी और फीडबैक आमंत्रित किया है।

First Published - February 24, 2025 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट