facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : आईटी व डिजिटल को बेहतर बनाने का लक्ष्यSBI चेयरमैन शेट्टी ने कहा: ECL अपनाने से बैंक के बही खाते पर सीमित असरAI दिग्गजों की भारत पर नजर, इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावाग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : साल 2026 में शुरू हो सकता है फिनटरनेटयूनीफाइड मार्केट इंटरफेस पर हो रहा काम, बढ़ती डिजिटल धोखाधड़ी बन रही बड़ी समस्या : RBI गवर्नरअमेरिकी सरकार के शटडाउन का व्यापार समझौते पर असर! हालात का जायजा ले रहा भारत: पीयूष गोयलसितंबर में दोगुना से ज्यादा बिके इलेक्ट्रिक यात्री वाहन, टाटा मोटर्स निकली आगेस्मार्टफोन निर्यात में बड़ी तेजी, सितंबर में अमेरिका को निर्यात हुआ तीन गुनाश्रम मंत्रालय नियामक नहीं, बनेगा रोजगार को बढ़ावा देने वाली संस्थाएफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों ने दिए राजस्व नरम रहने के संकेत

Medical inflation in India: महंगाई की मार! भारत में 14 फीसदी तक पहुंचा मेडिकल इन्फ्लेशन रेट

इंश्योरटेक कंपनी प्लम की 'कॉर्पोरेट इंडिया की स्वास्थ्य रिपोर्ट 2023' के अनुसार, मेडिकल महंगाई दर (Medical Inflation) 14 फीसदी तक पहुंच गई है।

Last Updated- November 24, 2023 | 10:26 AM IST
medical treatment
Representative Image

Medical inflation: देश में दवाइयां और चेकअप कराने की महंगाई दर पूरे एशिया में सबसे ज्यादा है। इसका असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ता दिख रहा है। इसका खुलासा हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में हुआ है। आइए, बताते हैं आपको पूरी डिटेल्स…

जानें क्या कहा गया है रिपोर्ट में-

इंश्योरटेक कंपनी प्लम की ‘कॉर्पोरेट इंडिया की स्वास्थ्य रिपोर्ट 2023’ के अनुसार, मेडिकल महंगाई दर (Medical Inflation) 14 फीसदी तक पहुंच गई है।

बढ़ते मेडिकल खर्चों के कारण कर्मचारियों पर एडिशनल फाइनेंशियल बर्डन बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 71 फीसदी कर्मचारी अपने मेडिकल बिल का भुगतान खुद करते हैं, जबकि 15 फीसदी ही ऐसी कंपनियां है जो अपने एम्प्लॉई को मेडिकल कवर प्रदान करती हैं।

यह भी पढ़ें : महंगे बीमा की मांग घटी

बीमारियों के इलाज पर ज्यादा होता है खर्चा

‘कॉर्पोरेट इंडिया की स्वास्थ्य रिपोर्ट 2023’ के मुताबिक, बढ़ते मेडिकल खर्च के कारण लगभग 9 करोड़ से अधिक देश के कर्मचारियों की जिंदगी पर असर पड़ा है। साथ ही उनकी कमाई का 10 फीसदी से ज्यादा हिस्सी इलाज में चला जाता है। कंपनी की ओर से दी जाने वाली मेडिकल हेल्थ इंशोयरेंस सर्विस के बारे में 20 से 30 साल के कर्मचारियों के बीच में जानकारी कम है।

नीति आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में नौकरीपेशा लोगों की संख्या की बढ़ने की उम्मीद है, जो 2022 में 52.2 करोड़ व्यक्तियों से बढ़कर 2030 तक अनुमानित 56.9 करोड़ हो जाएगा। इस बढ़ोतरी के बावजूद, केवल 15 प्रतिशत ही कर्मचारियों को अपने नियोक्ताओं से कोई स्वास्थ्य बीमा सहायता प्राप्त होती है।

यह भी पढ़ें : नौकरी गई या बदलनी पड़ी तो… कंपनी स्वास्थ्य बीमा सही मगर लीजिए निजी हेल्थ पॉलिसी भी

नहीं कराते हेल्थ चेकअप

इंश्योरटेक कंपनी Plum की रिपोर्ट से यह भी सामने आया है कि देश में केवल हेल्थ इंश्योरेंस ही नहीं बल्कि लोग हेल्थ चेक अप कराने के मामले में भी पीछे रहते हैं। इसके अलावा, देश के 59 फीसदी ऐसे लोग हैं जो अपना सालाना हेल्थ चेकअप नहीं कराते और 90 फीसदी लोग अपनी हेल्थ पर ध्यान ही नहीं देते।

First Published - November 24, 2023 | 10:26 AM IST

संबंधित पोस्ट