facebookmetapixel
RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन शेयर बाजार में नहीं होगा कारोबार, 2 अक्टूबर को भी बंद रहेगी मार्केट; नॉट कर लें डेटनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजनाTata Capital IPO: खत्म हुआ इंतजार, ₹317-₹326 प्राइस बैंड तय; इस दिन से कर सकेंगे आवेदनStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 140 अंक ऊपर; निफ्टी 24700 के पारStocks to Watch Today: Tata Motors से Oil India तक, निवेश, ऑर्डर और नियुक्तियों के साथ ये कंपनियां रहेंगी फोकस मेंInd vs Pak: भारत ने जीता एशिया कप 2025, लेकिन खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से किया इनकारAsia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीत

भारत में और बीमा कंपनियों की जरूरत: बजाज आलियांज के CEO तपन सिंघल का बड़ा बयान

बजाज आलियांज के CEO तपन सिंघल ने बीमा उद्योग की चुनौतियों, थर्ड पार्टी दरों, स्वास्थ्य बीमा पर GST और भारत में अधिक बीमा कंपनियों की जरूरत पर विस्तार से बात की।

Last Updated- June 08, 2025 | 10:02 PM IST
बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी तपन सिंघल | फाइल फोटो

बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी तपन सिंघल ने आतिरा वारियर और सुब्रत पांडा के साथ बातचीत में गैर जीवन बीमा उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों का जिक्र किया। इसके अलावा उन्होंने इसके भविष्य की दिशा पर भी नजरिया बताया। मुख्य अंशः

आलियांज के करार खत्म करने के फैसले के बाद कंपनी के लिए चीजें कैसे बदलीं?

हमने पहले भी उद्योग में ऐसे कई बदलाव देखे हैं और उनका कोई असर नहीं हुआ है। हम भारत की बड़ी बीमा कंपनियों में से एक हैं और ऐसे बदलावों से हमारे परिचालन पर कोई असर नहीं होता है। हमारे पास 15 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं और एक विशाल डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क भी है। हमारी टीम से इसे खुद से बनाया है। बीमा दावा का भी हमारा अनुपात अन्य बीमा कंपनियों के मुकाबले अधिक है। 

गैर जीवन बीमा उद्योग की वृद्धि में नरमी का क्या कारण है?

फिलहाल, हम प्रीमियम में जिस एक अंक वृद्धि को देख रहे हैं वह 1/एन लेखांकन पहलू का असर है। अगर आप लेखांकन के हिस्से को छोड़ दें तो मुझे लगता है कि वृद्धि अभी भी दो अंकों में है। लेकिन, थोड़ी देरी के साथ सामान्य बीमा सीधे तौर पर अर्थव्यवस्था से जुड़ा है। मगर जब आप मंदी देखते हैं तो हम कवर किए गए जीवन बीमा की संख्या नहीं देखते हैं। जीवन बीमा की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। साल 2001 में भारत में सामान्य बीमा प्रीमियम सिर्फ 10 हजार करोड़ रुपये था मगर आज यह आंकड़ा करीब तीन लाख करोड़ रुपये हो गया है। यह पहले ही रियायती कीमतों के साथ काफी ज्यादा बढ़ चुका है। 

वाहन थर्ड पार्टी (टीपी) दरें नहीं बढ़ रही हैं? उद्योग कह रहा है अब यह टिकाऊ नहीं रह गया है।

हर चीज के लिए मूल्य निर्धारण की आजादी है, तो फिर वाहन टीपी के लिए क्यों नहीं। अगर आप हानि अनुपात के आधार पर कीमत बढ़ाना चाहते हैं तो उद्योग हर साल प्रतिनिधित्व करता रहेगा। इसलिए, यह सिर्फ कीमत बढ़ाने की बात नहीं है। यह उन श्रेणियों के लिए है, जहां कीमत बढ़नी चाहिए और उन श्रेणियों के लिए है जहां हानि अनुपात के आधार पर कीमतों में कमी आनी चाहिए। जब आपके पास मूल्य निर्धारण की आजादी नहीं होती है तो आपके पास अक्षम प्रणाली होती है। 

कोविड के वर्षों के बाद स्वास्थ्य बीमा में सामान्य वृद्धि हो गई है?

इंसानों की स्मृति बहुत छोटी है। स्वास्थ्य बीमा की मांग अभी भी ठीक-ठाक है। हमारे पास अभी भी दो अंकों में वृद्धि है। खुदरा उद्योग अभी भी दो अंकों में बढ़ रहा है। इसलिए, मैं कहता हूं कि भारत में अधिक बीमा कंपनियां होनी चाहिए।

स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी पर आप क्या कहेंगे?

वरिष्ठ नागरिकों के लिए जीएसटी शून्य होना चाहिए, क्योंकि यहीं पर प्रीमियम सबसे अधिक है और वे इसे वहन नहीं कर सकते। बाकी लोगों के लिए इसे 12 फीसदी पर लाया जाना चाहिए, क्योंकि वे इसे वहन कर सकते हैं और सरकार को राजस्व भी नहीं खोना चाहिए। इसे देखने का यह अभी भी एक उचित तरीका है।

First Published - June 8, 2025 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट