अगर आपको कार खरीदनी थी और धनतेरस या दीवाली पर आप चूक गए तो अभी देर नहीं हुई है। खास तौर पर अगर आप जल्दी-जल्दी गाडिय़ां बदलने के शौकीन नहीं हैं और आपको कार लंबे अरसे तक चलानी है तो बिल्कुल भी देर नहीं करें। त्योहारों पर मारुति, होंडा, टाटा, टोयोटा समेत कमोबेश सभी नामी कार कंपनियों ने अच्छी-खासी छूट या दूसरे फायदों की पेशकश की थी और ये पेशकश साल के आखिर तक चल सकती हैं। कुछ मॉडलों पर तो तमाम पेशकश जोडऩे के बाद 2.5 लाख रुपये तक का फायदा हो रहा है। इसलिए अगर आप भी नई गाड़ी के लिए अगले साल तक इंतजार करने का इरादा बना रहे हैं तो एक बार फिर सोच लें।
अभी खरीदने में फायदा
नए साल में रजिस्ट्रेशन कराने के फेर में अक्सर लोग नवंबर या दिसंबर में गाडिय़ां नहीं खरीदते हैं। मगर यदि आपको गाड़ी ज्यादा समय तक अपने पास रखनी है तो यही सबसे उम्दा वक्त है क्योंकि अभी आपको कम कीमत पर अपना पसंदीदा मॉडल हासिल हो सकता है। असल में पूरे साल में नवरात्र और दीवाली के आसपास ही गाडिय़ां सबसे सस्ती पड़ती हैं। मारुति सुजूकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव कहते हैं, ‘शुरुआती स्तर यानी एंट्री सेगमेंट की कारों की मांग इस बार काफी बढ़ी है। अब तो हम ऑल्टो, सेलेरियो और वैगन आर के फेस्टिवल एडिशन भी ले आए हैं।’
मार्के की बात यह है कि इन सभी पर छूट मिल रही है। आप जनवरी तक इंतजार कर सकते हैं मगर तब छूट या रियायत भरी ये पेशकश आपके हाथ से निकल जाएंगी। बैंकबाजार के मुख्य कार्य अधिकारी आदिल शेट्टी समझाते हैं, ‘नवंबर-दिसंबर के मुकाबले जनवरी में गाडिय़ों पर ऑफर कम होंगे। ज्यादातर बड़े ब्रांड नए साल में गाडिय़ों की कीमतें भी बढ़ा देते हैं। एक तो कीमत बढ़ जाएगी और छूट तथा बोनस भी कम हो जाएंगे तो गाड़ी आपको ज्यादा ही महंगी पड़ेगी।’ बोनस से शेट्टी का मतलब एक्सचेंज बोनस से है, जो पुरानी गाड़ी देकर नई कार खरीदने पर अलग से मिलता है और अक्सर त्योहारी दिनों में सबसे ज्यादा बोनस दिया जाता है। शेट्टी को वाहन ऋण और बीमा की आकर्षक योजनाएं भी अभी गाड़ी खरीदने की बड़ी वजह लगती हैं क्योंकि जनवरी में शायद ऐसी योजनाएं नहीं हों।
जनवरी तक क्यों रुकें
अगर आप जनवरी में गाड़ी खरीदते हैं तो शायद आपको इतनी अच्छी छूट आदि नहीं मिलें। मगर तब फायदा यह होगा कि कार के रजिस्ट्रेशन की तारीख नए साल में होगी। इसका फायदा उस समय मिलता है, जब आप अपनी गाड़ी बेचने जाते हैं। नए साल में रजिस्ट्रेशन होने पर गाड़ी की उम्र एक साल कम मानी जाती है और बेहतर कीमत मिल सकती है।
इसे ऐसे समझिए। अगर आप अभी कार खरीदते हैं तो रजिस्ट्रेशन की तारीख 2020 की होगी, जबकि जनवरी में कार खरीदने पर रजिस्ट्रेशन 2021 का होगा। अगर आप 4 साल बाद यानी 2024 में कार बेचने जाते हैं तो नवंबर 2020 के रजिस्ट्रेशन वाली कार 4 साल पुरानी मानी जाएगी मगर जनवरी 2021 के रजिस्ट्रेशन वाली कार 3 साल पुरानी ही मानी जाएगी यानी रजिस्ट्रेशन में केवल डेढ़-दो महीने का अंतर होने पर भी कार की उम्र में पूरा 1 साल जुड़ जाएगा। इसीलिए 2020 की गाड़ी की कीमत कुछ कम मिलने का पूरा अंदेशा होगा।
इसे कीमत के गणित से अच्छी तरह समझते हैं। मान लीजिए कि आपको और आपके दोस्त को एक ही कार पसंद आ रही है। आप उसे अभी खरीद लेते हैं और तमाम तरह की त्योहारी छूट के बाद आपको 4.75 लाख रुपये में गाड़ी मिल जाती है। आप छह साल के बाद कार बेचते हैं। मान लेते हैं कि छह साल के गाड़ी की कीमत 37 फीसदी कम हो जाती है। उस सूरत में आपकी गाड़ी 2,99,250 रुपये में बिकेगी।
आपने तो कार खरीद ली मगर आपके दोस्त ने इंतजार करना मुनासिब समझा और उसी मॉडल की कार उसने जनवरी में खरीदी। उस समय ज्यादा छूट नहीं मिल रही थी, इसलिए उसे कार के लिए 5 लाख रुपये खर्च करने पड़े। अगर वह भी आपके साथ ही अपनी कार बेचने जाता है तो नए साल का रजिस्ट्रेशन होने के कारण उसकी गाड़ी कीमत करीब 30 फीसदी ही घटेगी और उसे गाड़ी बेचने पर 3.50 लाख रुपये मिल जाएंगे। यह मोटा गणित है मगर नवंबर और जनवरी के रजिस्ट्रेशन नंबर से कार बेचते समय इसी तरह का फर्क आता है।
रीसेल वैल्यू का गणित
लेकिन पुरानी कार की कीमत (रीसेल वैल्यू) केवल रजिस्ट्रेशन की तारीख से ही तय नहीं होती। ओएलएक्स ऑटोज इंडिया के प्रमुख अमित कुमार बताते हैं, ‘इसमें कोई शक नहीं कि कार खरीदते समय हम रीसेल वैल्यू का पूरा ध्यान रखते हैं। मगर रीसेल वैल्यू केवल इसी बात से तय नहीं होती कि गाड़ी कितनी पुरानी है।’ पुरानी कार की कीमत तय करते समय यह भी देखा जाता है कि वह कितने किलोमीटर चल चुकी है, किस ब्रांड की है, उसके रखरखाव यानी मेंटेनेंस पर कितना खर्च आता है, उस कंपनी की आफ्टर-सेल्स सर्विस कैसी है।
पुरानी यानी यूज्ड कार बेचने वाली कई वेबसाइट आपको अपनी कार की रीसेल वैल्यू का अंदाजा लेने की सहूलियत देती हैं। उन पर जाकर आप अपनी कार के बारे में पूछी गई जानकारी दीजिए और पता कर लीजिए कि आपको कार की कितनी कीमत मिल सकती है। मगर मोटी बात यही है कि अगर आपको कार कई साल अपने पास ही रखनी है तो आपको यह मौका नहीं चूकना चाहिए और त्योहारी छूट का फायदा उठाकर कम कीमत में गाड़ी खरीद लेनी चाहिए। लेकिन अगर आप केवल तीन-चार साल के लिए गाड़ी खरीद रहे हैं तो जनवरी तक इंतजार करना समझदारी होगी।