facebookmetapixel
New UPI Rule: 8 अक्टूबर से UPI पेमेंट में आएगा बायोमेट्रिक फीचर, सिर्फ PIN नहीं होगा जरूरीवर्ल्ड बैंक ने FY26 के लिए भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर किया 6.5%, FY27 का घटायाWeWork India IPO का GMP हुआ धड़ाम, निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स; आपने किया है अप्लाई ?नवंबर से SBI Card पर लगेगा 1% अतिरिक्त शुल्क, जानें कौन-कौन से भुगतान होंगे प्रभाविततीन साल में 380% रिटर्न दे चुका है ये जूलरी स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग; कहा- ₹650 तक भरेगा उड़ानGST सुधार और नवरात्रि से कारों की बिक्री को बूस्ट, PVs सेल्स में 5.8% की इजाफा: FADAIPO लाने जा रही फिजिक्सवाला के पेड यूजर्स की संख्या 44.6 लाख पहुंची, FY23 से 153% का इजाफासोने की कीमतें आसमान छू रही हैं, ब्रोकरेज का अनुमान – $4,900 प्रति औंस तक जाएगा भाव!IPO Listing: Glottis और Fabtech IPO की फिकी एंट्री, एक में 35% की गिरावट; दूसरे ने दिया मामूली प्रीमियमशिल्पा शेट्टी से EoW ने 5 घंटे तक की पूछताछ, ₹60 करोड़ के घोटाले का मामला

ICICI Bank की Insurance कंपनी ने फिक्स की तिमाही नतीजों और डिविडेंड की डेट, जानें डिटेल्स

ICICI लोम्बार्ड देगा अपने निवेशकों को डिविडेंड, 15 अप्रैल को होगी घोषणा

Last Updated- March 25, 2025 | 7:02 PM IST
ICICI Lombard Q3 Results: Insurance company's profit increased by 68% to Rs 724 crore, slight decline in gross premium बीमा कंपनी का मुनाफा 68% बढ़कर 724 करोड़ रुपये हुआ, ग्रोस प्रीमियम में मामूली गिरावट

ICICI बैंक की बीमा कंपनी ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी इसकी घोषणा 15 अप्रैल 2025 को अपने तिमाही नतीजों के साथ करेगी। इससे पहले, 2024 में कंपनी ने ₹5.50 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था।

15 अप्रैल को बोर्ड की मीटिंग

कंपनी ने बताया कि 15 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को बोर्ड की मीटिंग होगी। इसमें वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड देने पर फैसला होगा और वित्तीय नतीजे भी जारी किए जाएंगे। मंगलवार को ICICI लोम्बार्ड का शेयर ₹1774.70 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से ₹10.95 (-0.61%) कम था। शेयर ने दिनभर ₹1816.15 से ₹1773 के बीच कारोबार किया।

पिछले एक हफ्ते में शेयर 1.30% बढ़ा है और दो हफ्तों में 4% चढ़ा है। हालांकि, पिछले छह महीनों में 21.54% गिरा, लेकिन दो सालों में 64.82% मुनाफा दिया है।

डिविडेंड देने का रिकॉर्ड

BSE के अनुसार, ICICI लोम्बार्ड ने जून 2024 में ₹6 प्रति शेयर का सबसे बड़ा डिविडेंड दिया था। 2023 में ₹5 और ₹5.50 तथा 2022 में ₹4.5 और ₹5 का डिविडेंड दिया गया था।

First Published - March 25, 2025 | 7:02 PM IST

संबंधित पोस्ट