प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI बैंक ने अपने बचत खाता जमा पर ब्याज दरों में 0.25% की कमी की है। अब बैंक ₹50 लाख तक के बैलेंस वाले बचत खातों पर 2.75% ब्याज देगा, जो पहले 3% था। वहीं, ₹50 लाख से अधिक बैलेंस वाले खातों पर अब 3.25% ब्याज मिलेगा, जो पहले 3.5% था।
हैदराबाद स्थित HDFC बैंक और एक्सिस बैंक ने भी इसी तरह की दरों में कटौती की है। HDFC बैंक भी ₹50 लाख से कम के बैलेंस पर 2.75% ब्याज और ₹50 लाख से ऊपर के बैलेंस पर 3.25% ब्याज दे रहा है। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक ₹50 लाख से कम पर 3% और ₹50 लाख से ऊपर पर 3.5% ब्याज देता है।
ये कदम निजी बैंकों ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ अपनी ब्याज दरों को बराबरी पर लाने के लिए उठाया है। SBI वर्तमान में बचत खातों पर 2.7% ब्याज दे रहा है, जो अन्य बैंकों से कम है।
SBI ने एफडी दरें घटाईं
इसके साथ ही, SBI ने अपनी निश्चित जमा (FD) दरों में भी 0.10% की कमी की है। अब एक साल की FD पर SBI 6.7% ब्याज देगा, जो पहले 6.80% था। इसके अलावा, दो से तीन साल की अवधि वाली FD पर ब्याज दर 7% से घटकर 6.9% हो गई है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी एफडी दरें घटाई गई हैं। 1-2 साल की अवधि पर उन्हें अब 7.20% और 2-3 साल की अवधि पर 7.4% ब्याज मिलेगा।
अमृत वर्षा योजना
SBI ने अपनी 444 दिन की विशेष एफडी योजना, अमृत वर्षा की ब्याज दर भी 7.05% कर दी है। वरिष्ठ नागरिकों को इसमें 7.55% और सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 7.65% ब्याज मिलेगा। यह दरें 15 अप्रैल से लागू हो गई हैं।