facebookmetapixel
8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडाजन स्मॉल फाइनैंस बैंक को झटका, आरबीआई ने यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस का आवेदन ठुकरायाग्रीन एनर्जी मिशन को गति, बंदरगाह बनेंगे स्वच्छ ईंधन के निर्यात केंद्रतकनीकी खराबी से MCX पर 4 घंटे रुकी ट्रेडिंग, सेबी ने स्पष्टीकरण मांगा

HDFC Bank करेगा सिस्टम अपग्रेड, 14 घंटो के लिए काम नहीं करेगा आपका अकाउंट; UPI, ATM समेत ये सेवाएं भी होगी प्रभावित

HDFC Bank ने कहा कि इस माइग्रेशन का उद्देश्य प्रदर्शन की गति में सुधार करना, हाई ट्रैफिक वॉल्यूम को प्रबंधित करने की क्षमता बढ़ाना और विश्वसनीयता तथा स्केलेबिलिटी को बढ़ाना है

Last Updated- July 07, 2024 | 4:46 PM IST
HDFC Bank Share price

HDFC Bank system upgrade: अगर आपका भी अकाउंट एचडीएफसी बैंक में है, तो यह खबर आप ही के लिए हैं। अगले सप्ताह में, एचडीएफसी बैंक 13 जुलाई, 2024 को एक सिस्टम अपग्रेड करेगा। इस दौरान बैंक की कई सेवाएं लगभग 14 घंटों के लिए आंशिक या पूरी तरह से उपलब्ध नहीं रहेगी।

बैंक देश भर में 9.3 करोड़ व्यक्तियों (individuals) और व्यवसायों (businesses) के अपने बड़े ग्राहक आधार के लिए ग्राहक अनुभव (customer experience) को बढ़ाने के लिए अपने कोर बैंकिंग सिस्टम (CBS)) को एक नए इंजीनियर प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर रहा है।

लगभग 14 घंटे तक कुछ सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेगी- HDFC बैंक

एचडीएफसी बैंक ने एक बयान में कहा, “इस माइग्रेशन का उद्देश्य प्रदर्शन की गति में सुधार करना, हाई ट्रैफिक वॉल्यूम को प्रबंधित करने की क्षमता बढ़ाना और विश्वसनीयता तथा स्केलेबिलिटी को बढ़ाना है।”

बैंक ने आगे कहा कि साढ़े 13 घंटे की इस अवधि के दौरान ग्राहकों को कुछ सेवाओं तक सीमित पहुंच मिलेगी।

HDFC Bank के निर्धारित सिस्टम अपग्रेड की डिटेल

एचडीएफसी बैंक ने अपने सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए आने वाल सप्ताह में शनिवार यानी 13 जुलाई 2024 की तारिख को चुना है। शनिवार की सुबह 3:00 बजे से बैंक सिस्टम अप्रग्रेड की प्रक्रिया को शुरू करेगा और शनिवार को ही शाम 4:30 बजे इसके पूरा होने की उम्मीद है।

HDFC Bank will upgrade the system, your account will not work for 14 hours; These services including UPI, ATM will also be affected

HDFC Bank system upgrade start: शनिवार, 13 जुलाई 2024 को प्रातः 3:00 बजे।

HDFC Bank system upgrade end: शनिवार, 13 जुलाई 2024 को शाम 4:30 बजे।

HDFC Bank के सिस्टम अपग्रेड के दौरान उपलब्ध रहेगी ये सेवाएं

Net & Mobile Banking UPI: सुबह 3:00 बजे से 3:45 बजे तक और सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक को छोड़कर नेट और मोबाइल बैंकिग यूपीआई सेवाएं उपलब्ध रहेगी।

Bill Payments: नए बिलर्स जोड़ना और मौजूदा बिलर्स देखने की सेवा भी उपलब्ध रहेगी।

Mutual Funds: रिडेम्पशन, स्विचिंग, व्यूइंग और इंक्वायरी सेवाएं उपलब्ध रहेगी।

WealthFy Reports: रिस्क प्रोफाइल और सिस्टेमेटिक सेक्शन मैनेजमेंट सेवाएं उपलब्ध रहेगी।

HDFC Bank के सिस्टम अपग्रेड के दौरान उपलब्ध नहीं रहेगी ये सेवाएं

ऊपर बताए गए सेवाओं के अलावा अन्य सभी नेटबैंकिंग और मोबाइलबैंकिंग सेवाएं सुबह 3:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेगी।

Debit and Credit Cards: किसी भी एटीएम से प्रतिबंधित राशि तक ही आप पैसे निकाल सकते है।

शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 को शाम 7:30 बजे तक उपलब्ध राशि को ही बैंक आपका बैलेंस मानकर चलेगा।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप डिटेल में सभी सेवाओं के संबंध में जानकारी ले सकते हैं

Link: https://www.hdfcbank.com/personal/useful-links/important-messages/scheduled-system-upgrade

क्या 13 जुलाई को बंद रहेगा बैंक?

ग्राहकों की असुविधा को कम करने के लिए बैंक ने इस अपग्रेड के लिए दूसरे शनिवार को चुना है। महीने के दूसरे शनिवार को बैंकों की छुट्टी होती है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, जुलाई 2024 में, पूरे भारत में बैंक 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे। बता दें कि इन छुट्टियों में क्षेत्रीय और राज्य-विशिष्ट त्योहार और नियमित दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार शामिल हैं।

HDFC बैंक का शेयर 4.55 प्रतिशत टूटा

एचडीएफसी बैंक के शेयरों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। बैंक ने जून 2024 (Q1FY25) तिमाही के लिए कर्ज और जमा में गिरावट की रिपोर्ट दी, जिसके बाद बीएसई पर इसका शेयर 4.55 प्रतिशत गिरकर 1,648.10 रुपये पर बंद हुआ। MSCI इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की उम्मीदों के चलते बैंक के शेयरों में हाल ही में बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन इस खबर के बाद गिरावट आ गई।

First Published - July 7, 2024 | 4:46 PM IST

संबंधित पोस्ट