HDFC Bank system upgrade: अगर आपका भी अकाउंट एचडीएफसी बैंक में है, तो यह खबर आप ही के लिए हैं। अगले सप्ताह में, एचडीएफसी बैंक 13 जुलाई, 2024 को एक सिस्टम अपग्रेड करेगा। इस दौरान बैंक की कई सेवाएं लगभग 14 घंटों के लिए आंशिक या पूरी तरह से उपलब्ध नहीं रहेगी।
बैंक देश भर में 9.3 करोड़ व्यक्तियों (individuals) और व्यवसायों (businesses) के अपने बड़े ग्राहक आधार के लिए ग्राहक अनुभव (customer experience) को बढ़ाने के लिए अपने कोर बैंकिंग सिस्टम (CBS)) को एक नए इंजीनियर प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर रहा है।
एचडीएफसी बैंक ने एक बयान में कहा, “इस माइग्रेशन का उद्देश्य प्रदर्शन की गति में सुधार करना, हाई ट्रैफिक वॉल्यूम को प्रबंधित करने की क्षमता बढ़ाना और विश्वसनीयता तथा स्केलेबिलिटी को बढ़ाना है।”
बैंक ने आगे कहा कि साढ़े 13 घंटे की इस अवधि के दौरान ग्राहकों को कुछ सेवाओं तक सीमित पहुंच मिलेगी।
एचडीएफसी बैंक ने अपने सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए आने वाल सप्ताह में शनिवार यानी 13 जुलाई 2024 की तारिख को चुना है। शनिवार की सुबह 3:00 बजे से बैंक सिस्टम अप्रग्रेड की प्रक्रिया को शुरू करेगा और शनिवार को ही शाम 4:30 बजे इसके पूरा होने की उम्मीद है।
HDFC Bank system upgrade start: शनिवार, 13 जुलाई 2024 को प्रातः 3:00 बजे।
HDFC Bank system upgrade end: शनिवार, 13 जुलाई 2024 को शाम 4:30 बजे।
Net & Mobile Banking UPI: सुबह 3:00 बजे से 3:45 बजे तक और सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक को छोड़कर नेट और मोबाइल बैंकिग यूपीआई सेवाएं उपलब्ध रहेगी।
Bill Payments: नए बिलर्स जोड़ना और मौजूदा बिलर्स देखने की सेवा भी उपलब्ध रहेगी।
Mutual Funds: रिडेम्पशन, स्विचिंग, व्यूइंग और इंक्वायरी सेवाएं उपलब्ध रहेगी।
WealthFy Reports: रिस्क प्रोफाइल और सिस्टेमेटिक सेक्शन मैनेजमेंट सेवाएं उपलब्ध रहेगी।
ऊपर बताए गए सेवाओं के अलावा अन्य सभी नेटबैंकिंग और मोबाइलबैंकिंग सेवाएं सुबह 3:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेगी।
Debit and Credit Cards: किसी भी एटीएम से प्रतिबंधित राशि तक ही आप पैसे निकाल सकते है।
शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 को शाम 7:30 बजे तक उपलब्ध राशि को ही बैंक आपका बैलेंस मानकर चलेगा।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप डिटेल में सभी सेवाओं के संबंध में जानकारी ले सकते हैं
Link: https://www.hdfcbank.com/personal/useful-links/important-messages/scheduled-system-upgrade
ग्राहकों की असुविधा को कम करने के लिए बैंक ने इस अपग्रेड के लिए दूसरे शनिवार को चुना है। महीने के दूसरे शनिवार को बैंकों की छुट्टी होती है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, जुलाई 2024 में, पूरे भारत में बैंक 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे। बता दें कि इन छुट्टियों में क्षेत्रीय और राज्य-विशिष्ट त्योहार और नियमित दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार शामिल हैं।
एचडीएफसी बैंक के शेयरों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। बैंक ने जून 2024 (Q1FY25) तिमाही के लिए कर्ज और जमा में गिरावट की रिपोर्ट दी, जिसके बाद बीएसई पर इसका शेयर 4.55 प्रतिशत गिरकर 1,648.10 रुपये पर बंद हुआ। MSCI इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की उम्मीदों के चलते बैंक के शेयरों में हाल ही में बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन इस खबर के बाद गिरावट आ गई।