facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

HDFC बैंक इस महीने 1 अरब डॉलर के लोन की बिक्री पूरी कर सकता है: रिपोर्ट

यह HDFC बैंक की अब तक की सबसे बड़ी लोन बिक्री होगी।

Last Updated- September 19, 2024 | 5:46 PM IST
HDFC Bank

भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने सितंबर के अंत तक 90 अरब रुपये (1.08 अरब डॉलर) से अधिक के लोन की बिक्री पूरी करने की योजना बनाई है। यह बैंक की अब तक की सबसे बड़ी लोन बिक्री होगी। इस जानकारी से जुड़े तीन सूत्रों ने गुरुवार को बताया।

HDFC बैंक ने जुलाई 2023 में अपनी मूल कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प (HDFC) के साथ मर्जर किया था। इस मर्जर के बाद बैंक के पोर्टफोलियो में बड़ी संख्या में होम लोन शामिल हो गए, लेकिन जमा राशि में अपेक्षाकृत कम वृद्धि हुई। इससे बैंक पर या तो जमा राशि तेजी से बढ़ाने या लोन ग्रोथ धीमी करने का दबाव बढ़ गया है।

बैंक फिलहाल पास-थ्रू सर्टिफिकेट्स (PTC) जारी करने की प्रक्रिया में है, जो कार लोन के एक समूह द्वारा समर्थित हैं।

इंडिया रेटिंग्स ने इन सर्टिफिकेट्स को AAA(SO) की प्रोविजनल रेटिंग दी है। रेटिंग एजेंसी के अनुसार, 31 अगस्त तक इस कोलैटरल पूल का कुल बकाया 90.62 अरब रुपये था। यह रेटिंग बैंक की लोन देने, सर्विसिंग, कलेक्शन और रिकवरी की क्षमता पर आधारित है।

एक सूत्र ने बताया, “बैंक ने इन सर्टिफिकेट्स में निवेश के लिए म्यूचुअल फंड्स, कुछ कॉर्पोरेट्स और कुछ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से पहले ही समझौता कर लिया है।”

इन पास-थ्रू सर्टिफिकेट्स को तीन हिस्सों में बांटा गया है, जिनकी मैच्योरिटी क्रमशः सितंबर 2026, जुलाई 2027 और सितंबर 2030 तक होगी। इन लोन की कुल राशि 35 अरब रुपये, 18 अरब रुपये और 37.62 अरब रुपये होगी। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published - September 19, 2024 | 5:46 PM IST

संबंधित पोस्ट