facebookmetapixel
ECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्सDividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेट

14 जून तक अपडेट करवा लें अपना Aadhar, वरना बाद में देने पड़ेंगे पैसे

Last Updated- May 30, 2023 | 4:49 PM IST
Aadhaar

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) भारतीय निवासियों को 14 जून तक मुफ्त में अपने आधार कार्ड विवरण को ऑनलाइन अपडेट करने की अनुमति दे रहा है। आमतौर पर, आधार अपडेट करने के लिए 50 रुपये लगते हैं। हालांकि, 14 जून तक, डेमोग्राफिक डिटेल को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अपडेट करने पर कोई पैसा नहीं देना होगा।

हालांकि, मुफ्त सेवा केवल डेमोग्राफिक डेटा, यानी नाम, पता, जन्मतिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर, ईमेल के अपडेट के लिए उपलब्ध है। इसलिए, अगर आपको अपनी फोटो, आईरिस या अन्य बायोमेट्रिक विवरण अपडेट करवाना है, तो आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा और अपडेट के लिए जरूरी फीस का भुगतान करना होगा।

लेकिन आधार अपडेट करना क्यों जरूरी है? खैर, आधार की गवर्निंग बॉडी UIDAI ने निवासियों के लिए हर 10 साल में अपने आधार विवरण को अपडेट करना अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा, सरकार ने अब बच्चों के आधार विवरण के अपडेट के लिए दिशानिर्देश लागू किए हैं। शासनादेश के अनुसार, रेजिडेंट को बच्चे के 15 साल का होने पर अपडेट के लिए सभी बायोमेट्रिक्स विवरण प्रस्तुत करने होंगे।

आधार से जुड़े दस्तावेजों में कोई गलती न हो इसके लिए शासनादेश की घोषणा की गई है। आधार अपडेट रखने से, सरकार आधार से संबंधित सेवाओं में सुधार करेगी। कोई भी व्यक्ति आवश्यक दस्तावेज जमा करके जनसांख्यिकीय विवरण (demographic details) ऑनलाइन अपडेट कर सकता है और बायोमेट्रिक विवरण अपडेट करने के लिए आधार नामांकन केंद्र पर जा सकता है।

First Published - May 30, 2023 | 4:49 PM IST

संबंधित पोस्ट