facebookmetapixel
Miniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकी

Paytm Payments Bank की ये सेवाएं 15 मार्च के बाद हो जाएंगी बंद, पढ़ें डिटेल्स

Paytm Crisis: यूजर्स किसी अन्य उपयोगकर्ताओं से पेटीएम बैंक खाते में पैसे प्राप्त नहीं कर पाएंगे।

Last Updated- March 12, 2024 | 9:27 AM IST
Paytm Payments Bank
Representative Image

Paytm Crisis: पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की सेवाएं 15 मार्च के बाद से पूरी तरह से बंद हो जाएंगी। हालांकि, फिनटेक कंपनी की कुछ सेवाएं 15 मार्च के बाद भी जारी रहेंगी।

आइए, जानते हैं Paytm Payments Bank की कौन सी सेवाएं 15 मार्च के बाद हो जाएंगी बंद और कौन सी रहेंगी जारी…

ये सर्विसेज हो जाएंगी बंद

  • खातों के लिए टॉप-अप सेवा, फास्टैग या वॉलेट सर्विसेज होंगी बंद
  • सैलरी या अन्य डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफ उपलब्ध नहीं होंगे
  • यूजर्स किसी अन्य उपयोगकर्ताओं से पेटीएम बैंक खाते में पैसे प्राप्त नहीं कर पाएंगे
  • पेटीएम द्वारा जारी फास्टैग बैलेंस को दूसरे फास्टैग में ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा
  • UPI/IMPS के माध्यम से Paytm पेमेंट्स बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करना।

यह भी पढ़ें: Paytm: पेटीएम के लिए लेनदेन जारी रखना चुनौती, बैंकों के साथ करार से पहले TPAP का दर्जा नहीं

15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ये सर्विसेज रहेंगी जारी

  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक के यूजर्स अपने खाते या वॉलेट से मौजूदा राशि निकाल सकेंगे।
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट का उपयोग मर्चेंट पेमेंट करने के लिए किया जा सकता है।
  • पार्टनर बैंकों से रिफंड, कैशबैक और स्वीप-इन के साथ-साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते से ब्याज प्राप्त करना जारी रहेगा।
  • जब तक बैलेंस अमाउंट उपलब्ध है, तब तक पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते से निकासी या डेबिट (जैसे NACH आदेश)किया जा सकेगा।
  • उपयोगकर्ताओं के पास वॉलेट बंद करने और बैलेंस अमाउंट को दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर करने का ऑप्शन होगा।
  • फास्टैग उपलब्ध होंगे, लेकिन बैलेंस तक उपलब्ध होंगे। 15 मार्च के बाद यूजर्स अधिक राशि नहीं जोड़ सकेंगे।
  • उपयोगकर्ताओं के पास UPI या IMPS का उपयोग करके अपने Paytm बैंक खाते से पैसे निकालने का विकल्प भी होगा।

यह भी पढ़ें: NBFC शेयरों की चमक फीकी, RBI की जांच के दायरे में आने की आशंका से निवेशक कर रहे बिकवाली

RBI गवर्नर ने कही थी ये बात

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने 6 मार्च को कहा था कि पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) का उपयोग करने वाले 80-85 प्रतिशत यूजर्स को नियामकीय कार्रवाई के कारण किसी भी बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं शेष यूजर्स को अपने ऐप को अन्य बैंकों से जोड़ने की सलाह दी गई है।

रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. (PPBL) को किसी भी ग्राहक खाते में जमा या ‘टॉप-अप’ स्वीकार करने से रोक दिया। दास ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े वॉलेट को अन्य बैंकों के साथ जोड़ने की समयसीमा 15 मार्च तय की गई है। उन्होंने समयसीमा आगे बढ़ाये जाने की संभावना से इनकार किया। उन्होंने कहा कि 15 मार्च तक का दिया गया समय पर्याप्त है और इसे आगे बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि 80-85 प्रतिशत पेटीएम वॉलेट अन्य बैंकों से जुड़े हुए हैं और शेष 15 प्रतिशत को अन्य बैंकों से जुड़ने की सलाह दी गई है।

First Published - March 12, 2024 | 9:25 AM IST

संबंधित पोस्ट