Paytm Crisis: पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की सेवाएं 15 मार्च के बाद से पूरी तरह से बंद हो जाएंगी। हालांकि, फिनटेक कंपनी की कुछ सेवाएं 15 मार्च के बाद भी जारी रहेंगी।
आइए, जानते हैं Paytm Payments Bank की कौन सी सेवाएं 15 मार्च के बाद हो जाएंगी बंद और कौन सी रहेंगी जारी…
ये सर्विसेज हो जाएंगी बंद
यह भी पढ़ें: Paytm: पेटीएम के लिए लेनदेन जारी रखना चुनौती, बैंकों के साथ करार से पहले TPAP का दर्जा नहीं
15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ये सर्विसेज रहेंगी जारी
यह भी पढ़ें: NBFC शेयरों की चमक फीकी, RBI की जांच के दायरे में आने की आशंका से निवेशक कर रहे बिकवाली
RBI गवर्नर ने कही थी ये बात
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने 6 मार्च को कहा था कि पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) का उपयोग करने वाले 80-85 प्रतिशत यूजर्स को नियामकीय कार्रवाई के कारण किसी भी बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं शेष यूजर्स को अपने ऐप को अन्य बैंकों से जोड़ने की सलाह दी गई है।
रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. (PPBL) को किसी भी ग्राहक खाते में जमा या ‘टॉप-अप’ स्वीकार करने से रोक दिया। दास ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े वॉलेट को अन्य बैंकों के साथ जोड़ने की समयसीमा 15 मार्च तय की गई है। उन्होंने समयसीमा आगे बढ़ाये जाने की संभावना से इनकार किया। उन्होंने कहा कि 15 मार्च तक का दिया गया समय पर्याप्त है और इसे आगे बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि 80-85 प्रतिशत पेटीएम वॉलेट अन्य बैंकों से जुड़े हुए हैं और शेष 15 प्रतिशत को अन्य बैंकों से जुड़ने की सलाह दी गई है।