facebookmetapixel
Year Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानें

Paytm: पेटीएम के लिए लेनदेन जारी रखना चुनौती, बैंकों के साथ करार से पहले TPAP का दर्जा नहीं

One97 Communications बाजार में पेटीएम ब्रांड के नाम से काम करती है। पेटीएम को अपनी UPI सेवा जारी रखने के लिए Paytm Payments Bank को छोड़कर अन्य बैंकों के साथ जुड़ना होगा।

Last Updated- March 07, 2024 | 9:52 PM IST
Paytm

Paytm Payments Bank: पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मसले पर संकट में घिरी वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड ने थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) का दर्जा देने के लिए अर्जी तो डाल दी है मगर उसकी दरख्वास्त पर विचार तभी किया जाएगा, जब वह भुगतान सेवा प्रदाता (पीएसपी) के तौर पर बैंकों के साथ करार कर लेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वन97 कम्युनिकेशन बाजार में पेटीएम ब्रांड के नाम से काम करती है। पेटीएम को अपनी यूपीआई सेवा जारी रखने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक को छोड़कर अन्य बैंकों के साथ जुड़ना होगा।

कंपनी कई बैंकों के साथ बात कर रही है ताकि भुगतान सेवा प्रदाता के तौर पर उनकी सेवाएं ली जा सके मगर इस काम में करीब एक महीना लग सकता है। ऐसे में पेटीएम 15 मार्च के बाद यूपीआई सेवाएं नहीं दे पाएगी। आरबीआई ने कहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक 15 मार्च के बाद न तो रकम जमा कर पाएगा और न ही उधार दे पाएगा।

टीपीएपी सेवा प्रदान करने वाली इकाई होती है, जो भुगतान सेवा देने वाले बैंक के जरिये यूपीआई में हिस्सा लेती है। पीएसपी बैंक यूपीआई भुगतान सुविधा के लिए यूपीआई प्लेटफॉर्म से जुड़ता है। वही टीपीएपी को यूपीआई भुगतान सुविधा देता है और टीपीएपी अपने यूजर्स यानी ग्राहकों और व्यापारियों को यूपीआई लेनदेन का मौका देता है।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) यूपीआई में जारीकर्ता बैंकों, पीएसपी बैंकों, टीपीएपी और प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट जारीकर्ताओं (पीपीआई) की भागीदारी की इजाजत देता है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने 23 फरवरी को कहा कि एनपीसीआई को पेटीएम ऐप का यूपीआई परिचालन जारी रखने के लिए टीपीएपी बनने की वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड की अर्जी जांचने के लिए कहा गया है। इससे पहले रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च के बाद सेवाएं बंद करने का निर्देश दिया था।

आरबीआई ने आदेश दिया कि @paytm हैंडल को पेटीएम पेमेंट्स बैंक से अन्य बैंकों को सौंप दिया जाए और वे बैंक भुगतान सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करेंगे। सूत्रों ने कहा कि पेटीएम का कम से कम एक या दो बैंकों के साथ समझौता होने के बाद ही एनपीसीआई उसे टीपीएपी का दर्जा देने पर विचार करेगा।

मामले की जानकारी रखने वाले उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा, ‘जब भी वे काम शुरू करेंगे, एनपीसीआई उन्हें मंजूरी दे देगा। मगर पहले उन्हें किसी नए बैंक के साथ जुड़ना होगा।’ आरबीआई ने यह भी कहा है कि पेटीएम क्यूआर कोड का इस्तेमाल करने वाले व्यापारियों के लिए वन97 कम्युनिकेशन को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बजाय एक या अधिक पीएसपी बैंकों में निपटान खाते खुलवाने पड़ेंगे।

पीएसपी बैंकों की पहचान करने और उनसे जुड़ने में समय लग सकता है। ऐसे में पेटीएम को 15 मार्च से पहले टीपीएपी का दर्जा मिलने की संभावना नहीं दिख रही। रिजर्व बैंक ने एनपीसीआई से कहा है कि वह अधिक मात्रा वाले यूपीआई लेनदेन को प्रॉसेस कर चुके 4-5 बैंकों को पीएसपी बैंक का सर्टिफिकेट दे।

First Published - March 7, 2024 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट