भारत के बैंक रेगुलेटर RBI की तरफ से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को बंद करने के आदेश के बाद से फिनटेक बैंक के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। एक तरफ जहां 15 मार्च को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर पूरी तरह से लगाम लग जाएगा तो वहीं इसने कर्मचारियों की छंटनी का भी प्लान बना लिया है।
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स (One97 Communications) बैंक के ऑपरेशन को बंद करने के साथ ही करीब 20 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है, जो कंपनी के कुछ विभागों से किया जाएगा।
पेटीएम PB ने इस बात को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है कि कितने कर्मचारियों को निकाले जाने की योजना बनाई जा रही है। लेकिन रॉयटर्स ने बताया कि कंपनी 20 फीसदी कर्मचारियों को निकाल सकती है। ट्रैक्सन के डेटा को देखा जाए तो इस लिहाज से कंपनी में 2,775 एंप्लायी काम करते हैं। जिसका 20 फीसदी यानी 555 कर्मचारियों के करीब छंटनी की जा सकती है।
पेटीएम के एक प्रवक्ता ने मिंट (Mint) को बताया कि अप्रेजल का दौर जारी हो गया है, इस दौरान कर्मचारियों की परफॉर्मेंस के मुताबिक उनकी नौकरियों में कटौती की जाएगी। हालांकि उन्होंने भी संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने मिंट को यह भी बताया कि कंपनी अब ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की ओर ज्यादा फोकस कर रही है, जिसकी वजह से और भी लोगों की नौकरियां आने वाले समय में जा सकती हैं।
पेटीएम की बैंकिंग यूनिट के एक कर्मचारी ने रॉयटर्स को बताया कि RBI का फैसला उस दौर में लिया गया जब कर्मचारियों के प्रमोशन या अप्रेजल का समय आ गया था। ऐसे में वे एंप्लॉयी, जिनको परफॉर्मेंस के मुताबिक कम रेटिंग मिली, उन्हें कंपनी छोड़ देने के लिए कहा गया है और वे अब काफी निराश और परेशान हैं।
एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि फरवरी में टाउन-हाल मीटिंग के दौरान पेटीएम के CEO विजय शेखर शर्मा ने सभी कर्मचारियों से वादा किया था कि किसी भी कर्मचारी को नौकरी नहीं छोड़नी पड़ेगी।
ऐसे में कर्मचारियों को इस बात की मैनेजमेंट से निराशा है कि पहले उसने नौकरी से न निकाले जाने का वादा किया था और फिर अब वादे से पलट गए हैं।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 49 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स के शेयरों में गिरावट जारी है। इसके शेयर पिछले 6 महीनों में 58 फीसदी के करीब गिरावट दर्ज की है। जिसमें सबसे ज्यादा तेज गिरावट RBI के फैसले के बाद आई। पिछले 3 महीने में इसके शेयर NSE पर करीब 40 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं।
आज यानी 14 मार्च को NSE पर इसके शेयर 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 350.65 रुपये पर बंद हुए। वहीं, BSE पर मामूली बढ़त देखने को मिली। बीएसई पर इसके शेयर 0.38 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 353.25 रुपये पर बंद हुए।