facebookmetapixel
Paytm Q2 Results: दूसरी तिमाही में ₹21 करोड़ का मुनाफा, राजस्व में 24% की उछालबिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिज

Paytm पेमेंट्स बैंक में छंटनी का प्लान, CEO के वादे से मुकरने पर कर्मचारी हताश और हैरान; 6 महीने में करीब 50 फीसदी टूटे शेयर

Paytm Payments Bank ने इस बात को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन कंपनी 20 फीसदी कर्मचारियों को निकाल सकती है।

Last Updated- March 14, 2024 | 5:47 PM IST
Paytm breaks ties with Payments Bank, takes steps to reduce dependency, Paytm breaks ties with Payments Bank, takes steps to reduce dependency

भारत के बैंक रेगुलेटर RBI की तरफ से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को बंद करने के आदेश के बाद से फिनटेक बैंक के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। एक तरफ जहां 15 मार्च को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर पूरी तरह से लगाम लग जाएगा तो वहीं इसने कर्मचारियों की छंटनी का भी प्लान बना लिया है।

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स (One97 Communications) बैंक के ऑपरेशन को बंद करने के साथ ही करीब 20 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है, जो कंपनी के कुछ विभागों से किया जाएगा।

कितने कर्मचारियों को पेटीएम पेमेंट्स बैंक करेगा बाहर

पेटीएम PB ने इस बात को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है कि कितने कर्मचारियों को निकाले जाने की योजना बनाई जा रही है। लेकिन रॉयटर्स ने बताया कि कंपनी 20 फीसदी कर्मचारियों को निकाल सकती है। ट्रैक्सन के डेटा को देखा जाए तो इस लिहाज से कंपनी में 2,775 एंप्लायी काम करते हैं। जिसका 20 फीसदी यानी 555 कर्मचारियों के करीब छंटनी की जा सकती है।

पेटीएम के एक प्रवक्ता ने मिंट (Mint) को बताया कि अप्रेजल का दौर जारी हो गया है, इस दौरान कर्मचारियों की परफॉर्मेंस के मुताबिक उनकी नौकरियों में कटौती की जाएगी। हालांकि उन्होंने भी संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने मिंट को यह भी बताया कि कंपनी अब ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की ओर ज्यादा फोकस कर रही है, जिसकी वजह से और भी लोगों की नौकरियां आने वाले समय में जा सकती हैं।

वादे से पलटा पेटीएम पेमेंट्स बैंक

पेटीएम की बैंकिंग यूनिट के एक कर्मचारी ने रॉयटर्स को बताया कि RBI का फैसला उस दौर में लिया गया जब कर्मचारियों के प्रमोशन या अप्रेजल का समय आ गया था। ऐसे में वे एंप्लॉयी, जिनको परफॉर्मेंस के मुताबिक कम रेटिंग मिली, उन्हें कंपनी छोड़ देने के लिए कहा गया है और वे अब काफी निराश और परेशान हैं।

एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि फरवरी में टाउन-हाल मीटिंग के दौरान पेटीएम के CEO विजय शेखर शर्मा ने सभी कर्मचारियों से वादा किया था कि किसी भी कर्मचारी को नौकरी नहीं छोड़नी पड़ेगी।

ऐसे में कर्मचारियों को इस बात की मैनेजमेंट से निराशा है कि पहले उसने नौकरी से न निकाले जाने का वादा किया था और फिर अब वादे से पलट गए हैं।

शेयरों में चल रही भारी गिरावट

पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 49 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स के शेयरों में गिरावट जारी है। इसके शेयर पिछले 6 महीनों में 58 फीसदी के करीब गिरावट दर्ज की है। जिसमें सबसे ज्यादा तेज गिरावट RBI के फैसले के बाद आई। पिछले 3 महीने में इसके शेयर NSE पर करीब 40 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं।

आज यानी 14 मार्च को NSE पर इसके शेयर 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 350.65 रुपये पर बंद हुए। वहीं, BSE पर मामूली बढ़त देखने को मिली। बीएसई पर इसके शेयर 0.38 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 353.25 रुपये पर बंद हुए।

First Published - March 14, 2024 | 5:47 PM IST

संबंधित पोस्ट