facebookmetapixel
दिग्गज PSU Bank शेयर पर एमके ने दी BUY रेटिंग, 350 रुपये का टारगेट; कहा- फंडामेंटल मजबूत, वैल्यूएशन आकर्षकYear Ender: 2025 में चार नए लेबर कोड लागू, कामगरों के वेतन और सामाजिक सुरक्षा को मिली नई उम्मीद2023 के शॉर्ट-सेलर संकट के बाद अदाणी ग्रुप की वापसी, ₹80,000 करोड़ के किये सौदेYear Ender: 2025 में स्मॉलकैप-मिडकैप की थमी रफ्तार, सेंसेक्स ने निवेशकों को दिया बेहतर रिटर्नYear Ender: 2025 में GST स्लैब और इनकम टैक्स में हुए बड़े बदलाव, मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहतबाढ़, बारिश और गर्मी से कारोबार को नुकसान? छोटे व्यापारियों के लिए क्लाइमेट इंश्योरेंस इसलिए जरूरी!2026 में 43% तक अपसाइड दिखा सकते हैं ये 5 दमदार शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- BUY करेंनए लेबर कोड पर उद्योग जगत की बड़ी आपत्ति, दावा: वेतन के नियम और ग्रेच्युटी से बढ़ेगा भर्ती खर्चPAN कार्ड आधार से लिंक नहीं? अगर हां तो 31 दिसंबर तक कर लें पूरा, नहीं तो नए साल में होगी दिक्कत1 जनवरी से कम हो सकती हैं CNG, PNG की कीमतें, PNGRB टैरिफ में करेगी बदलाव

RBI के फैसले के बाद लंबी अव​धि के कर्ज पर फिनटेक का जोर

फिनटेक कंपनियों ने बताया कि नए बदलाव से असुरक्षित पर्सनल लोन की वृद्धि में नरमी भले आ सकती है लेकिन इसमें बहुत ज्यादा कमी आने की आशंका नहीं है।

Last Updated- December 11, 2023 | 8:09 AM IST
Fintech

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा असुरक्षित व्यक्तिगत ऋणों पर जोखिम भार बढ़ाने के ताजा फैसले से फिनटेक कंपनियों के लिए ‘बाय नाउ, पे लैटर’ (बीएनपीएल), पोस्टपेड या असुरक्षित छोटी राशि के पर्सनल लोन (एसटीपीएल) जैसी योजनाएं पेश करने की रफ्तार धीमी हो सकती है।

फिनटेक कंपनियों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि नए बदलाव से असुरक्षित पर्सनल लोन की वृद्धि में नरमी भले आ सकती है लेकिन इसमें बहुत ज्यादा कमी आने की आशंका नहीं है। 50,000 रुपये से ज्यादा का कर्ज देने वाली कंपनियां छोटे आकार और कम अवधि के ऋणों की तुलना में अच्छी वृद्धि दर्ज कर सकती हैं।

फिनटेक फर्म रिंग के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी रणवीर सिंह ने कहा, ‘ज्यादा कर्ज पाने योग्य ग्राहकों के दायरे में इजाफा होगा। कई ऋणदाता ऋण दायरे को 50,000 रुपये से ऊपर किए जाने को इच्छुक हैं। इसके अलावा कम अवधि के ऋणों (तीन महीने से कम) के बजाय ऋणदाताओं में लंबी अवधि के लिए कर्ज देने की प्रवृत्ति बढ़ेगी, बशर्ते ग्राहक इसे चुकाने में सक्षम हों।’

उद्योग का मानना है कि इस सेगमेंट में आ रही तेजी को सामान्य बनाने और जैसे जैसे उद्योग बढ़ेगा और मजबूत होगा, उधारी मॉडलों में बदलाव एवं पोर्टफोलियो की गुणवत्ता में सुधार लाने की जरूरत भी बढ़ेगी।

डिजिटल लोन फर्मों के उद्योग संगठन फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर इम्पावरमेंट के मुख्य कार्याधिकारी सुगंध सक्सेना ने कहा, ‘फिनटेक से ग्राहक प्रदर्शन या व्यवहार के संदर्भ में किसी मानक के बगैर ऋण उद्योग में बड़ा बदलाव आया है। फिनटेक लोन कंपनियां पोर्टफोलियो गुणवत्ता सुधारने के प्रयास में अपने मॉडलों में बदलाव लाने के लिए ग्राहक सेगमेंट से जुड़े आंकड़ों से लगातार सीख रही हैं और नया अनुभव हासिल कर रही हैं।’

पिछले कुछ महीनों से नियामक ने असुरक्षित ऋणों में आ रही तेजी पर सतर्क रुख अपना रखा है जिससे कि संभावित खराब ऋणों में वृद्धि पर शिकंजा कसा जा सके। पिछले महीने प्रकाशित हुई क्रेडिट ब्यूरो ट्रांसयूनियन सिबिल की रिपोर्ट के अनुसार छोटे आकार के पर्सनल लोन (50,000 रुपये से कम के) का जनवरी 2022 से कुल ऋणों में 25 प्रतिशत योगदान रहा है।

First Published - December 11, 2023 | 8:09 AM IST

संबंधित पोस्ट