facebookmetapixel
Swiggy vs Zomato: डिस्काउंट की जंग फिर शुरू! इस बार कौन जीतेगा मुनाफे की लड़ाई?₹238 से लेकर ₹4,400 तक के टारगेट्स! ब्रोकरेज ने इन दो स्टॉक्स पर दी खरीद की सलाहDelhi AQI Today: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल! ‘बहुत खराब’ AQI, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी₹9 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! ये 5 कंपनियां 6 नवंबर को होंगी एक्स डेट परTata Motors CV के शेयर कब से ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे! जानें लिस्टिंग की पूरी डिटेलAI को पंख देंगे AWS के सुपरकंप्यूटर! OpenAI ने $38 अरब की साझेदारी की घोषणाStock Market Today: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत; 3M इंडिया 12% चढ़ा, Godfrey Phillips 5% गिराStocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकसभारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयार

RBI के फैसले के बाद लंबी अव​धि के कर्ज पर फिनटेक का जोर

फिनटेक कंपनियों ने बताया कि नए बदलाव से असुरक्षित पर्सनल लोन की वृद्धि में नरमी भले आ सकती है लेकिन इसमें बहुत ज्यादा कमी आने की आशंका नहीं है।

Last Updated- December 11, 2023 | 8:09 AM IST
Fintech

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा असुरक्षित व्यक्तिगत ऋणों पर जोखिम भार बढ़ाने के ताजा फैसले से फिनटेक कंपनियों के लिए ‘बाय नाउ, पे लैटर’ (बीएनपीएल), पोस्टपेड या असुरक्षित छोटी राशि के पर्सनल लोन (एसटीपीएल) जैसी योजनाएं पेश करने की रफ्तार धीमी हो सकती है।

फिनटेक कंपनियों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि नए बदलाव से असुरक्षित पर्सनल लोन की वृद्धि में नरमी भले आ सकती है लेकिन इसमें बहुत ज्यादा कमी आने की आशंका नहीं है। 50,000 रुपये से ज्यादा का कर्ज देने वाली कंपनियां छोटे आकार और कम अवधि के ऋणों की तुलना में अच्छी वृद्धि दर्ज कर सकती हैं।

फिनटेक फर्म रिंग के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी रणवीर सिंह ने कहा, ‘ज्यादा कर्ज पाने योग्य ग्राहकों के दायरे में इजाफा होगा। कई ऋणदाता ऋण दायरे को 50,000 रुपये से ऊपर किए जाने को इच्छुक हैं। इसके अलावा कम अवधि के ऋणों (तीन महीने से कम) के बजाय ऋणदाताओं में लंबी अवधि के लिए कर्ज देने की प्रवृत्ति बढ़ेगी, बशर्ते ग्राहक इसे चुकाने में सक्षम हों।’

उद्योग का मानना है कि इस सेगमेंट में आ रही तेजी को सामान्य बनाने और जैसे जैसे उद्योग बढ़ेगा और मजबूत होगा, उधारी मॉडलों में बदलाव एवं पोर्टफोलियो की गुणवत्ता में सुधार लाने की जरूरत भी बढ़ेगी।

डिजिटल लोन फर्मों के उद्योग संगठन फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर इम्पावरमेंट के मुख्य कार्याधिकारी सुगंध सक्सेना ने कहा, ‘फिनटेक से ग्राहक प्रदर्शन या व्यवहार के संदर्भ में किसी मानक के बगैर ऋण उद्योग में बड़ा बदलाव आया है। फिनटेक लोन कंपनियां पोर्टफोलियो गुणवत्ता सुधारने के प्रयास में अपने मॉडलों में बदलाव लाने के लिए ग्राहक सेगमेंट से जुड़े आंकड़ों से लगातार सीख रही हैं और नया अनुभव हासिल कर रही हैं।’

पिछले कुछ महीनों से नियामक ने असुरक्षित ऋणों में आ रही तेजी पर सतर्क रुख अपना रखा है जिससे कि संभावित खराब ऋणों में वृद्धि पर शिकंजा कसा जा सके। पिछले महीने प्रकाशित हुई क्रेडिट ब्यूरो ट्रांसयूनियन सिबिल की रिपोर्ट के अनुसार छोटे आकार के पर्सनल लोन (50,000 रुपये से कम के) का जनवरी 2022 से कुल ऋणों में 25 प्रतिशत योगदान रहा है।

First Published - December 11, 2023 | 8:09 AM IST

संबंधित पोस्ट