facebookmetapixel
म्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्न₹9 का शेयर करेगा आपका पैसा डबल! वोडाफोन आइडिया में दिख रहे हैं 3 बड़े ब्रेकआउट सिग्नलसर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीबसुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीबिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में सुबह 9 बजे तक कुल 13.13% मतदान, सहरसा जिले में सबसे अधिक 15.27% वोटिंगFortis से Paytm तक, MSCI की नई लिस्ट में 4 भारतीय शेयर शामिल – चीन ने भी दिखाई ताकत

एलेकॉन इंजीनियरिंग

Last Updated- December 05, 2022 | 4:24 PM IST

शोध फर्म का मानना है कि आर्डर की आवक जोर पकड़ेगी। तिमाही के शुरू में इलेकान के पास 1,090 करोड़ रुपये की आर्डर बुक थी, जो कि अब बढ़कर 1,380 करोड़ रुपये हो गयी है। इसमें एमएचई से 1,170 रुपये के और गियर्स से 210 करोड़ रुपये  के आर्डर शामिल हैं। इलेकॉन को आर्डर  की आवकों के जोर पकड़ने की आशा है और वह अगले कुछ महीनों में लगभग 400 करोड़ रुपये मूल्य के आर्डर प्राप्त करने की आशा कर रहा है।
   प्रबंधन वित्तीय वर्ष 08 की अंतिम तिमाही के दौरान आदेशों के तेज क्रियान्वयन की आशा करता है जो कि उसे 900 करोड़ रुपये के मौद्रिक कारोबार को पूरा करने में सहायता करेगा। इलेकान ने पहले ही छह पवनचक्कियां स्थापित की हैं और वह साल के आखिर तक और 30-40 को संस्थापित करने की योजना बना रहा है। वह 1-2 एमडब्ल्यू श्रेणी में गियर बॉक्सों के निर्माण के लिए संयुक्त उपक्रम पर हस्ताक्षर करने के अंतिम चरणों में है। पवनचक्की गियरबॉक्सों के लिए निर्माण संयंत्र निर्धारित समय से पीछे है और इसके अप्रैल 2008 तक कामकाज शुरू करने की आशा है। शोध फर्म ने 15 फीसदी के अपसाइड, 269 रुपये की लक्षित कीमत के साथ स्टॉक पर ‘मार्केट परफार्मर’ रेटिंग बनाये हुए है। 234 रुपये की वर्तमान बाजार कीमत पर स्टॉक ठीक  व्यापार करता है, वित्तीय वर्ष 08 और वित्तीय वर्ष 09 के लिए उसकी अनुमानित ईपीएस क्रमश: 13.5 और 16.1 है।

First Published - March 2, 2008 | 8:21 PM IST

संबंधित पोस्ट