facebookmetapixel
इन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामलेH-1B वीजा पाबंदी के बाद अमेरिकी कंपनियां भारत में बढ़ाएंगी निवेश, GCC केंद्रों को मिलेगा विस्तार

SBI के बैंकिंग एवं आर्थिक सम्मेलन में DFS सेक्रेटरी ने दिया बयान, कहा- निजी क्षेत्र को बड़े निवेश पर ध्यान देने का वक्त

उद्योग को समर्थन देने का हवाला देते हुए डीएफएस सचिव ने कहा कि बैंकों और वित्तीय संस्थानों को भी नए सिरे से आकलन की जरूरत हो सकती है।

Last Updated- December 27, 2023 | 11:05 PM IST
Time for private sector to think big & bold for investment cycle: DFS secy

वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव विवेक जोशी ने कहा कि सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे के विकास पर भारी रकम खर्च किए जाने के बाद देश में नया निवेश चक्र शुरू करने के लिए निजी क्षेत्र को बड़े और साहसी निवेश के बारे में विचार करने की जरूरत है।

भारतीय स्टेट बैंक के बैंकिंग एवं आर्थिक सम्मेलन में बोलते हुए जोशी ने कहा, ‘इस चक्र की सफलता व्यापक तौर पर उन लोगों पर निर्भर है, जो इस हॉल में मौजूद (उद्योगपति) हैं। यह वक्त की मांग है कि बड़ा और साहसिक सोचें और समय से और तेजी से योजनाएं लागू हों। यह आसान नहीं है, लेकिन किया जा सकता है। भारत अब इस ओर तेजी से देख रहा है।’

उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हममें से सभी एक दिशा में चलें और मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि साथ आएं। पूंजीगत व्यय और निवेश में मुख्य भूमिका निभाने वाले उद्यमी हैं, जबकि बैंक और सरकार सुविधा प्रदाता है। सभी मिलकर काम करें तभी बात बनेगी।

साइबर जोखिम पर हो बैंकों का ध्यान

उद्योग को समर्थन देने का हवाला देते हुए डीएफएस सचिव ने कहा कि बैंकों और वित्तीय संस्थानों को भी नए सिरे से आकलन की जरूरत हो सकती है। इस सबका एक और पहलू यह है कि परियोजनाओं के लिए धन और पूंजीगत व्यय अहम है। यह उतना ही महत्त्वपूर्ण है कि रोजगार सृजन के लिए छोटे ऋण तेजी से बढ़ें।

वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाना और नागरिकों की क्षमता का इस्तेमाल करना राष्ट्रीय प्राथमिकता के साथ नैतिक जरूरत है।

डिजिटल नेटवर्क और साइबर जोखिम का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वित्तीय संस्थानों को साइबर जोखिम के दबाव की जांच को जोखिम आकलन में शामिल किया जाए। अगर उनके सिस्टम पर कोई साइबर हमला होता है तो उसका आकलन जरूरी है। यूरोप व सिंगापुर के बैंकों ने इस दिशा में पहल की है और अब भारत को भी उचित कदम उठाने की जरूरत है।

First Published - December 27, 2023 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट