facebookmetapixel
निप्पॉन लाइफ इंडिया की इकाई में हिस्सा लेगी DWS, वैकल्पिक निवेश प्लेटफॉर्म के विस्तार की तैयारीकमजोर प्रदर्शन से स्मार्ट बीटा फंड्स की चमक फीकी, निवेशकों का भरोसा घटाIPO नियमों में बदलाव का सेबी का प्रस्ताव, प्री-आईपीओ गिरवी शेयरों के लॉक-इन नियम में होगा सुधारफ्लेक्सीकैप व गोल्ड ईटीएफ बने पसंदीदा, मिड और स्मॉलकैप फंड्स की चमक पड़ी फीकीS&P Global का अनुमान: वित्त वर्ष 26 में असुरक्षित ऋणों में बढ़ेगा दबाव और फंसेगा अधिक धनSBI दो साल में पूरा करेगा कोर बैंकिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण, डिजिटल बैंकिंग को मिलेगी नई दिशादो दशक बाद देश में माइग्रेशन पर बड़ा सर्वे, नागरिकों के जीवन और आय पर असर का होगा आकलननिर्यात संवर्धन मिशन के तहत बनेगी कार्यान्वयन प्रक्रिया, MSME और निर्यातकों को मिलेगा नया समर्थनशिवराज सिंह चौहान ने पेश किया बीज विधेयक 2025 का मसौदा, किसानों के अधिकारों पर मचा विवादमहिन्द्रा और मैन्युलाइफ ने जीवन बीमा के क्षेत्र में संयुक्त उपक्रम स्थापित करने के लिए किया बड़ा समझौता

Credit Card: क्रेडिट कार्ड खर्च में 27% का उछाल! त्योहारों ने बढ़ाई रफ्तार

HDFC बैंक ने 8.57% की वृद्धि के साथ 43,471.29 करोड़ रुपये का लेनदेन दर्ज किया।

Last Updated- April 24, 2024 | 9:11 PM IST
Credit Card

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल के 14 ट्रिलियन रुपये की तुलना में इस साल क्रेडिट कार्ड खर्च में 27% की बढ़ोतरी हुई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में यह खर्च 18.26 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच गया। मार्च 2024 में भी खर्च में तेजी देखी गई, त्योहारी सीजन और वित्तीय वर्ष के अंत के चलते इसमें 10% की मासिक वृद्धि हुई।

त्योहारों और मार्च महीने (वित्तीय वर्ष का अंत) होने के कारण इस महीने क्रेडिट कार्ड लेन-देन में काफी बढ़ोतरी देखी गई। केयरएज रेटिंग्स के विशेषज्ञों का मानना है कि यह बढ़ोतरी कुछ समय तक जारी रह सकती है। हालांकि, पिछले साल की तुलना में पहले से ही खर्च ऊंचा होने और सरकारी नियमों में सख्ती आने की वजह से इसमें थोड़ी कमी आने की भी संभावना है।

कुल 1.64 ट्रिलियन रुपये के खर्च में से मार्च 2024 में पॉइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) लेनदेन में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह फरवरी से 11% बढ़कर 60,378 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, ई-कॉमर्स भुगतान में भी 10.53% की वृद्धि हुई और यह 0.95 ट्रिलियन रुपये से बढ़कर 1.05 ट्रिलियन रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि शीर्ष कार्ड जारीकर्ताओं में HDFC बैंक, Axis बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। इन बैंकों ने भी क्रमशः 8.57%, 8.05% और 14.49% की वृद्धि के साथ लेनदेन में इजाफा दर्ज किया है।

  • HDFC बैंक ने 8.57% की वृद्धि के साथ 43,471.29 करोड़ रुपये का लेनदेन दर्ज किया।
  • Axis बैंक ने 8.05% की वृद्धि के साथ 18,941.31 करोड़ रुपये का लेनदेन दर्ज किया।
  • आईसीआईसीआई बैंक ने 14.49% की वृद्धि के साथ 30,733.11 करोड़ रुपये का लेनदेन दर्ज किया।

एसबीआई कार्ड ने भी लेनदेन में 7.32% की वृद्धि दर्ज की और मार्च 2024 में यह आंकड़ा 24,949.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। गौर करने वाली बात यह है कि भारत में मार्च 2024 तक बैंकों द्वारा जारी किए गए कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या 101 मिलियन का आंकड़ा पार कर गई है। इसके साथ ही मार्च तक सिस्टम में बकाया क्रेडिट कार्ड की संख्या भी बढ़कर 101 मिलियन हो गई, जो फरवरी के अंत में 100.60 मिलियन से थोड़ी अधिक थी।

क्रेडिट कार्ड जारी करने में HDFC बैंक सबसे आगे है, इसके बाद एसबीआई कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक और Axis बैंक का स्थान आता है। इन बैंकों ने क्रमशः 20.59 मिलियन, 18.89 मिलियन, 16.95 मिलियन और 14.21 मिलियन कार्ड जारी किए हैं।

First Published - April 24, 2024 | 9:11 PM IST

संबंधित पोस्ट