facebookmetapixel
JAL अधिग्रहण की रेस तेज: वेदांत और अदाणी से संशोधित बोली जमा करने को कहाबैंकों की जिम्मेदारी बचत तक सीमित नहीं, वे अब देश के विकास की रीढ़: सीतारमणअग्नि-प्राइम का सफल टेस्ट: अब ट्रेन से दागी जा सकेगी 2,000 km तक मार करने वाली मिसाइलनए GST रेट्स का पहला दिन: डिजिटल पेमेंट ₹11 लाख करोड़ के पारDSP MF का नया Nifty 500 FlexiCap Quality 30 ETF क्यों है खास? जानें किस स्ट्रैटेजी पर और कहां लगेगा पैसाकेंद्र सरकार के कर्मचारियों को UPS में भी NPS की तरह मिलेगी टैक्स छूट, 30 सितंबर तक चुनने का मौकाTax Audit Deadline Extension: CBDT ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की समयसीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ाईH-1B वीजा फीस बढ़ने के बाद IT Funds: क्या करें निवेशक — पैसा लगाएं या बना लें दूरी?PMJDY खाताधारक ध्यान दें! 30 सितंबर तक करा लें Re-KYC, वर्ना बंद हो जाएगा आपका अकाउंटHAL: Defence PSU को मिला ₹62,370 करोड़ का मेगा ऑर्डर, 97 तेजस फाइटर जेट की डील फाइनल; शेयर मूवमेंट पर रखें नजर

Credit Card: क्रेडिट कार्ड खर्च में 27% का उछाल! त्योहारों ने बढ़ाई रफ्तार

HDFC बैंक ने 8.57% की वृद्धि के साथ 43,471.29 करोड़ रुपये का लेनदेन दर्ज किया।

Last Updated- April 24, 2024 | 9:11 PM IST
Credit Card

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल के 14 ट्रिलियन रुपये की तुलना में इस साल क्रेडिट कार्ड खर्च में 27% की बढ़ोतरी हुई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में यह खर्च 18.26 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच गया। मार्च 2024 में भी खर्च में तेजी देखी गई, त्योहारी सीजन और वित्तीय वर्ष के अंत के चलते इसमें 10% की मासिक वृद्धि हुई।

त्योहारों और मार्च महीने (वित्तीय वर्ष का अंत) होने के कारण इस महीने क्रेडिट कार्ड लेन-देन में काफी बढ़ोतरी देखी गई। केयरएज रेटिंग्स के विशेषज्ञों का मानना है कि यह बढ़ोतरी कुछ समय तक जारी रह सकती है। हालांकि, पिछले साल की तुलना में पहले से ही खर्च ऊंचा होने और सरकारी नियमों में सख्ती आने की वजह से इसमें थोड़ी कमी आने की भी संभावना है।

कुल 1.64 ट्रिलियन रुपये के खर्च में से मार्च 2024 में पॉइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) लेनदेन में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह फरवरी से 11% बढ़कर 60,378 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, ई-कॉमर्स भुगतान में भी 10.53% की वृद्धि हुई और यह 0.95 ट्रिलियन रुपये से बढ़कर 1.05 ट्रिलियन रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि शीर्ष कार्ड जारीकर्ताओं में HDFC बैंक, Axis बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। इन बैंकों ने भी क्रमशः 8.57%, 8.05% और 14.49% की वृद्धि के साथ लेनदेन में इजाफा दर्ज किया है।

  • HDFC बैंक ने 8.57% की वृद्धि के साथ 43,471.29 करोड़ रुपये का लेनदेन दर्ज किया।
  • Axis बैंक ने 8.05% की वृद्धि के साथ 18,941.31 करोड़ रुपये का लेनदेन दर्ज किया।
  • आईसीआईसीआई बैंक ने 14.49% की वृद्धि के साथ 30,733.11 करोड़ रुपये का लेनदेन दर्ज किया।

एसबीआई कार्ड ने भी लेनदेन में 7.32% की वृद्धि दर्ज की और मार्च 2024 में यह आंकड़ा 24,949.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। गौर करने वाली बात यह है कि भारत में मार्च 2024 तक बैंकों द्वारा जारी किए गए कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या 101 मिलियन का आंकड़ा पार कर गई है। इसके साथ ही मार्च तक सिस्टम में बकाया क्रेडिट कार्ड की संख्या भी बढ़कर 101 मिलियन हो गई, जो फरवरी के अंत में 100.60 मिलियन से थोड़ी अधिक थी।

क्रेडिट कार्ड जारी करने में HDFC बैंक सबसे आगे है, इसके बाद एसबीआई कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक और Axis बैंक का स्थान आता है। इन बैंकों ने क्रमशः 20.59 मिलियन, 18.89 मिलियन, 16.95 मिलियन और 14.21 मिलियन कार्ड जारी किए हैं।

First Published - April 24, 2024 | 9:11 PM IST

संबंधित पोस्ट