CIBIL Score: बैंक से लोन लेने के लिए सबसे जरूरी चीज है हमारा क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर। बैंक सबसे पहले यही जांचता है। अगर आपका CIBIL स्कोर अच्छा है, तो लोन एप्लीकेशन अप्रूव होने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही, अच्छे क्रेडिट स्कोर पर बैंक से कम ब्याज दर (इंटरेस्ट रेट) पर लोन भी मिल सकता है।
आमतौर पर क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है। लेकिन अब, आप बिना पैन कार्ड के भी अपना CIBIL स्कोर आसानी से चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऋण निपटान की आसानी बढ़ाएगी आपके क्रेडिट स्कोर की परेशानी
CIBIL स्कोर क्या है?
CIBIL (क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड) भारत का एक प्रमुख क्रेडिट ब्यूरो है, जो व्यक्तियों और कंपनियों को तीन अंकों का क्रेडिट स्कोर प्रदान करता है। यह स्कोर 300 से 900 के बीच होता है।
अच्छा स्कोर: 750 से ऊपर।
औसत स्कोर: 650-750।
कम स्कोर: 650 से कम।
क्रेडिट स्कोर का महत्व
क्रेडिट स्कोर आपकी फाइनेंशियल साख को दिखाता है और आपको बेहतर लोन ऑफर दिलाने में मदद करता है। अगर आपका स्कोर अच्छा है, तो आपको लोन कम ब्याज पर मिल सकता है, जिससे पैसे बचाना आसान हो जाता है। यह आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग को भी बेहतर बनाता है और सही फैसले लेने में मदद करता है। अगर स्कोर कम है, तो समय पर लोन और बिल का भुगतान करके इसे सुधारा जा सकता है। इसलिए, अपने क्रेडिट स्कोर पर ध्यान देना और इसे ठीक रखना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: SBI vs ICICI Vs HDFC bank: 5 साल के लिए 10 लाख रुपये डिपॉजिट पर कहां ज्यादा फायदा? देखें कैलकुलेशन
बिना PAN कार्ड के CIBIL स्कोर कैसे चेक करें?
अब CIBIL ने एक ऐसा विकल्प दिया है, जिसमें आप बिना पैन कार्ड के भी अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: CIBIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘Personal CIBIL Score’ पर क्लिक करें। फिर ‘Get your free CIBIL score’ ऑप्शन चुनें।
स्टेप 2: अपनी ईमेल आईडी (यूजरनेम) और पासवर्ड दर्ज कर अकाउंट बनाएं।
स्टेप 3: नाम भरें और पैन कार्ड के स्थान पर पासपोर्ट, वोटर आईडी, या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे वैकल्पिक दस्तावेज का चयन करें।
स्टेप 4: अपनी जन्मतिथि, पिन कोड और राज्य भरें। फिर मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘Accept and Continue’ पर क्लिक करें।
स्टेप 5: मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी (OTP) को दर्ज कर अपनी पहचान सत्यापित करें।
स्टेप 6: आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप अपने डिवाइस को अकाउंट से जोड़ना चाहते हैं। सुरक्षित डिवाइस के लिए ‘Yes’ और सार्वजनिक डिवाइस के लिए ‘No’ पर क्लिक करें।
स्टेप 7: ‘You have successfully enrolled!’ का मैसेज दिखेगा। इसके बाद लॉगिन कर ‘Go to dashboard’ पर क्लिक करें।
क्रेडिट स्कोर मॉनिटर करना क्यों जरूरी है?