facebookmetapixel
क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऑनलाइन खर्च या लाइफस्टाइल नजर रखता है? सरकार ने दिया जवाबTop-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?

Canara Bank वाला कंसोर्टियम MMOPL में 1,226 करोड़ रुपये का बेचेगा लोन, मंगाई बोलियां

ऋणदाताओं ने प्राप्त एंकर बोली (anchor bid) के आधार पर लोन की बिक्री के लिए 1,063 करोड़ रुपये का आरक्षित मूल्य (reserve price) निर्धारित किया है।

Last Updated- November 01, 2024 | 7:18 PM IST
Canara Bank

सरकारी स्वामित्व वाले केनरा बैंक की अगुवाई में ऋणदाताओं के एक संघ ने मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (MMOPL) में 1,226.13 करोड़ रुपये के फंसे हुए कर्जों (non-performing loans) को बेचने के लिए बाध्यकारी बोलियां आमंत्रित की हैं। MMOPL एक विशेष प्रयोजन वाहन (SPV) है, जिसमें रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) की संयुक्त हिस्सेदारी है। यह बिक्री 28 नवंबर को एक स्विस चैलेंज नीलामी (Swiss challenge auction) के माध्यम से होगी।

ऋणदाताओं ने प्राप्त एंकर बोली (anchor bid) के आधार पर लोन की बिक्री के लिए 1,063 करोड़ रुपये का आरक्षित मूल्य (reserve price) निर्धारित किया है। यह 86 प्रतिशत की रिकवरी दर को दर्शाता है। ऋणों का अधिग्रहण करने के इच्छुक संस्थाओं को आरक्षित मूल्य से 5 प्रतिशत अधिक और पूरी तरह नकद भुगतान के आधार पर प्रतिप्रतिद्वंद्वी बोलियां प्रस्तुत करनी होंगी।

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, जो रिलायंस ग्रुप का हिस्सा है, MMOPL में 74 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी रखता है, जबकि शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी महाराष्ट्र सरकार के अधीन एक निकाय MMRDA के पास है, जो मुंबई महानगर क्षेत्र में दीर्घकालिक योजना, रणनीतिक परियोजना कार्यान्वयन, और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए फंडिंग के लिए उत्तरदायी है। MMOPL वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर मेट्रो कॉरिडोर का संचालन करती है, जो भारत की पहली सार्वजनिक-निजी भागीदारी आधारित मेट्रो परियोजना है, जिसमें लगभग 12 किमी लंबाई और 12 स्टेशन शामिल हैं।

MMOPL को फंडिंग करने वाले कंसोर्टियम के अन्य ऋणदाताओं में भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और आईडीबीआई बैंक शामिल हैं। इस मेट्रो परियोजना की आंशिक फंडिंग इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी (यूके) द्वारा बाहरी वाणिज्यिक उधारी के रूप में एक टर्म लोन के माध्यम से किया गया था। हालांकि, यह टर्म लोन उन ऋणों का हिस्सा नहीं है जिन्हें घरेलू ऋणदाता बेचने की योजना बना रहे हैं।

Also read: त्योहारी उत्साह से सोने की खरीदारी में उछाल, मगर ऊंची कीमतों के चलते कम रही बिक्री 

ऋण बिक्री प्रक्रिया के सलाहकार के रूप में आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज को नियुक्त किया गया है।

फंसे हुए कर्ज का अधिग्रहण करने के इच्छुक संस्थाओं को 6 नवंबर तक अभिरुचि पत्र (EoIs) जमा करना होगा, जिसके बाद उन्हें 25 नवंबर तक इस संपत्ति पर ड्यू डिलिजेंस करने की अनुमति दी जाएगी। यदि 28 नवंबर को स्विस नीलामी के दौरान प्रतिद्वंद्वी बोलियां प्राप्त होती हैं, तो एंकर बोलीदाता के पास किसी भी प्रतिद्वंद्वी बोली का मिलान करने का विकल्प मिलेगा; यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, तो प्रतिद्वंद्वी बोली को विजेता बोली घोषित किया जाएगा।

एंकर बोलीदाता प्रतिद्वंद्वी बोली का मिलान नेट प्रेजेंट वैल्यू के आधार पर पूरी नकद राशि या नकद-कम-सिक्योरिटी रिसिप्ट्स के आधार पर कर सकता है, जिसमें पेश की गई सिक्योरिटी रिसिप्ट्स को केनरा बैंक की एक-वर्षीय MCLR दर 8.90 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से तीन वर्षों के लिए डिस्काउंट किया जाएगा।

यदि स्विस नीलामी में कोई प्रतिद्वंद्वी बोली नहीं लगती है, तो एंकर बोलीदाता को सफल बोलीदाता घोषित किया जाएगा, जो ऋणदाताओं की स्वीकृति के अधीन होगा।

First Published - November 1, 2024 | 7:02 PM IST

संबंधित पोस्ट