facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

त्योहारी उत्साह से सोने की खरीदारी में उछाल, मगर ऊंची कीमतों के चलते कम रही बिक्री

भारत में, इस सप्ताह की शुरुआत में सोने की कीमतें 79,775 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं।

Last Updated- November 01, 2024 | 3:47 PM IST
Gold and Silver Rate

त्योहारी खरीदारी के बीच इस सप्ताह भारत में सोने की मांग बढ़ी, हालांकि रिकॉर्ड ऊंची कीमतों के कारण सोने की मात्रा सामान्य से कम रही। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। हैदराबाद के एक जौहरी ने कहा, “खुदरा खरीदारी में उछाल आया क्योंकि ग्राहक शुभ अवसर के दौरान खरीदारी करना चाहते हैं। लेकिन कई लोग ऊंची कीमतों के कारण टोकन खरीदारी ही कर रहे थे।”

भारत में, इस सप्ताह की शुरुआत में सोने की कीमतें 79,775 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। पिछले साल की दिवाली के बाद से अब तक सोने की कीमतों में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नई दिल्ली के एक जौहरी ने कहा कि इस साल कुल बिक्री में सिक्कों (coins) और छड़ों (bars) की हिस्सेदारी सामान्य से बढ़ गई क्योंकि खरीदार आभूषणों पर बढ़े मेकिंग चार्ज का भुगतान करने से हिचकिचा रहे हैं।

भारतीय जौहरियों ने इस हफ्ते की शुरुआत में धनतेरस के अवसर पर घरेलू कीमतों पर 1 डॉलर प्रति औंस का प्रीमियम लिया, जिसमें 6 प्रतिशत आयात शुल्क (import duty) और 3 प्रतिशत बिक्री कर (sales levies) शामिल था, लेकिन हफ्ते के अंत में 5 डॉलर तक की छूट दी, जबकि पिछले हफ्ते यह छूट 4 डॉलर थी।

एक निजी बैंक के मुंबई स्थित बुलियन डीलर ने कहा, “वॉल्यूम के हिसाब से, इस साल की बिक्री पिछले साल की तुलना में कम रही। हालांकि, कीमतों में उछाल को देखते हुए वॉल्यूम में मामूली गिरावट के बावजूद, मूल्य के हिसाब से बिक्री काफी अधिक रही। इस सप्ताह, देशभर में दिवाली और धनतेरस का त्योहार मनाया गया, यह ऐसे त्योहार हैं जब सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है।

Also read: Muhurat Trading 2024: निवेशक रहें तैयार, शेयर बाजार में आज शाम 6 बजे से निवेश का शुभ मुहूर्त 

गोल्डसिल्वर सेंट्रल के प्रबंध निदेशक ब्रायन लैन ने कहा, “लंबे समय तक सुस्ती के बाद त्योहारों के कारण यह एक अच्छी बिक्री वाला सप्ताह था।” सिंगापुर में सोना 0.80 डॉलर डिस्काउंट से लेकर 2.20 डॉलर प्रीमियम के बीच बेचा गया।

इनप्रोवेड के प्रीशियस मेटल्स ट्रेडर ह्यूगो पास्कल ने कहा, “डीलरों की इन्वेंट्री के आधार पर सिंगापुर में भौतिक चांदी (physical silver) और प्लैटिनम (platinum) की मांग बढ़ रही है। चीन में डीलरों ने 11-14 डॉलर की छूट की पेशकश की।

2024 की पहली तीन तिमाहियों में चीन की सोने की खपत 11.18 प्रतिशत कम हो गई क्योंकि ऊंची कीमतों ने आभूषणों की मांग को प्रभावित किया। पास्कल ने कहा, चीनी अर्थव्यवस्था के भीतर चल रही चुनौतियां प्रोत्साहन पैकेज के बावजूद उपभोक्ता व्यवहार को प्रभावित कर रही हैं।

जापान में, व्यापारियों ने 0.25 डॉलर की छूट से लेकर 0.5 डॉलर प्रीमियम तक की बोली लगाई। टोक्यो स्थित एक व्यापारी ने कहा, कुछ खरीदारी और सीमित बिक्री हुई क्योंकि लोगों ने अपनी संपत्ति की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया।

First Published - November 1, 2024 | 3:47 PM IST

संबंधित पोस्ट