facebookmetapixel
क्या रिटायरमेंट के लिए काफी होगा ₹1 करोड़? सही कॉपर्स का अनुमान नहीं लगा पा रहें भारतीयLIC MF ने कंजम्पशन थीम पर उतारा नया फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाBihar Elections 2025: PM मोदी का RJD-कांग्रेस पर हमला, बोले- महागठबंधन आपस में भिड़ेगाIIHL और Invesco ने मिलाया हाथ, म्युचुअल फंड बिजनेस के लिए ज्वाइंट वेंचर शुरूOYO Bonus Issue: शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी, ओयो ने बोनस इश्यू के एप्लीकेशन की डेडलाइन बढ़ाईAadhaar Update Rules: अब ऑनलाइन होगा सब काम, जानें क्या हुए नए बदलावMarket Outlook: कंपनियों के Q2 नतीजों, ग्लोबल रुख से तय होगी भारतीय शेयर बाजार की चालMCap: रिलायंस ने फिर मारी बाजी, निवेशकों की झोली में ₹47 हजार करोड़ की बढ़ोतरीFY26 में GST संग्रह उम्मीद से अधिक, SBI रिपोर्ट ने अनुमानित नुकसान को किया खारिजतीन महीने के बाद FPIs ने भारतीय शेयरों में डाले ₹14,610 करोड़, बाजार में लौटे निवेशक

त्योहारी उत्साह से सोने की खरीदारी में उछाल, मगर ऊंची कीमतों के चलते कम रही बिक्री

भारत में, इस सप्ताह की शुरुआत में सोने की कीमतें 79,775 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं।

Last Updated- November 01, 2024 | 3:47 PM IST
Gold and Silver Rate

त्योहारी खरीदारी के बीच इस सप्ताह भारत में सोने की मांग बढ़ी, हालांकि रिकॉर्ड ऊंची कीमतों के कारण सोने की मात्रा सामान्य से कम रही। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। हैदराबाद के एक जौहरी ने कहा, “खुदरा खरीदारी में उछाल आया क्योंकि ग्राहक शुभ अवसर के दौरान खरीदारी करना चाहते हैं। लेकिन कई लोग ऊंची कीमतों के कारण टोकन खरीदारी ही कर रहे थे।”

भारत में, इस सप्ताह की शुरुआत में सोने की कीमतें 79,775 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। पिछले साल की दिवाली के बाद से अब तक सोने की कीमतों में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नई दिल्ली के एक जौहरी ने कहा कि इस साल कुल बिक्री में सिक्कों (coins) और छड़ों (bars) की हिस्सेदारी सामान्य से बढ़ गई क्योंकि खरीदार आभूषणों पर बढ़े मेकिंग चार्ज का भुगतान करने से हिचकिचा रहे हैं।

भारतीय जौहरियों ने इस हफ्ते की शुरुआत में धनतेरस के अवसर पर घरेलू कीमतों पर 1 डॉलर प्रति औंस का प्रीमियम लिया, जिसमें 6 प्रतिशत आयात शुल्क (import duty) और 3 प्रतिशत बिक्री कर (sales levies) शामिल था, लेकिन हफ्ते के अंत में 5 डॉलर तक की छूट दी, जबकि पिछले हफ्ते यह छूट 4 डॉलर थी।

एक निजी बैंक के मुंबई स्थित बुलियन डीलर ने कहा, “वॉल्यूम के हिसाब से, इस साल की बिक्री पिछले साल की तुलना में कम रही। हालांकि, कीमतों में उछाल को देखते हुए वॉल्यूम में मामूली गिरावट के बावजूद, मूल्य के हिसाब से बिक्री काफी अधिक रही। इस सप्ताह, देशभर में दिवाली और धनतेरस का त्योहार मनाया गया, यह ऐसे त्योहार हैं जब सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है।

Also read: Muhurat Trading 2024: निवेशक रहें तैयार, शेयर बाजार में आज शाम 6 बजे से निवेश का शुभ मुहूर्त 

गोल्डसिल्वर सेंट्रल के प्रबंध निदेशक ब्रायन लैन ने कहा, “लंबे समय तक सुस्ती के बाद त्योहारों के कारण यह एक अच्छी बिक्री वाला सप्ताह था।” सिंगापुर में सोना 0.80 डॉलर डिस्काउंट से लेकर 2.20 डॉलर प्रीमियम के बीच बेचा गया।

इनप्रोवेड के प्रीशियस मेटल्स ट्रेडर ह्यूगो पास्कल ने कहा, “डीलरों की इन्वेंट्री के आधार पर सिंगापुर में भौतिक चांदी (physical silver) और प्लैटिनम (platinum) की मांग बढ़ रही है। चीन में डीलरों ने 11-14 डॉलर की छूट की पेशकश की।

2024 की पहली तीन तिमाहियों में चीन की सोने की खपत 11.18 प्रतिशत कम हो गई क्योंकि ऊंची कीमतों ने आभूषणों की मांग को प्रभावित किया। पास्कल ने कहा, चीनी अर्थव्यवस्था के भीतर चल रही चुनौतियां प्रोत्साहन पैकेज के बावजूद उपभोक्ता व्यवहार को प्रभावित कर रही हैं।

जापान में, व्यापारियों ने 0.25 डॉलर की छूट से लेकर 0.5 डॉलर प्रीमियम तक की बोली लगाई। टोक्यो स्थित एक व्यापारी ने कहा, कुछ खरीदारी और सीमित बिक्री हुई क्योंकि लोगों ने अपनी संपत्ति की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया।

First Published - November 1, 2024 | 3:47 PM IST

संबंधित पोस्ट