facebookmetapixel
सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी, MCX पर चेक करें आज का भावICC Women’s World Cup: विश्व चैंपियन बनने के बाद हरमनप्रीत बोलीं- यह जीत टीम की हर सदस्य की हैभारत में पेट्रोल की खपत ने तोड़े रिकॉर्ड, पर डीजल की बिक्री कम क्योंकैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनत्योहारी उछाल खत्म! बैंक लोन में अचानक आई बड़ी गिरावट- जानिए क्योंबजट से पहले बढ़ी हलचल – उद्योग जगत ने सरकार के सामने रखीं ये बड़ी मांगेचीन के झटके के बाद भारत का बड़ा कदम- अब खुद बनाएगा बिना रेयर अर्थ वाली EV मोटरबिहार की सियासत में मखाने की ताकतछत्तीसगढ़ के ढाई दशक: राज्य जिसने सोने जैसी मिट्टी पाई, पर अब भी अमीरी-गरीबी की खाई नहीं पाट सकाM&A फंडिंग पर RBI की रोक! जानिए क्यों बैंकों की राह में खड़ी है ‘संवेदनशील क्षेत्र’ की दीवार

पहली तिमाही में प्रतिभूतियों का कारोबार 9 प्रतिशत बढ़ा

वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही में एनबीएफसी का मार्केट में योगदान 92 प्रतिशत था जबकि उनका पूरे वित्त वर्ष 2025 में योगदान 74 प्रतिशत था।

Last Updated- July 07, 2025 | 10:38 PM IST
nbfc, RBI

गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और बैंकों की जून 2025 को समाप्त हुई तिमाही (वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही) में ऋण की बिक्री से प्रतिभूतियों का कारोबार सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 49,000 करोड़ रुपये हो गया। यह जानकारी एजेंसी क्रिसिल ने दी।

इस अवधि में एनबीएफसी ने कारोबार करने में प्रमुख रहीं। एनबीएफसी ने प्रतिभूतियों के माध्यम से सालाना आधार पर 24 प्रतिशत वृद्धि कर अपना ऋण घटाया। इस क्रम में एनबीएफसी ने नकदी हासिल करने के लिए ऋण को एकजुट कर ढांचागत किया और इसे संभावित खरीदार या निवेशक को बेचा। ऋणदाता पास थ्रू सर्टिफिकेट (पीटीसी) व डायरेक्ट असाइनमेंट (डीए) जारी करके ऋणों का प्रतिभूतिकरण करते हैं।

वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही में एनबीएफसी का मार्केट में योगदान 92 प्रतिशत था जबकि उनका पूरे वित्त वर्ष 2025 में योगदान 74 प्रतिशत था। वित्त वर्ष 24 में प्रतिभूतिकरण की मात्रा 1.9 लाख करोड़ रुपये थी, जबकि वित्त वर्ष 25 में यह 2.4 लाख करोड़ रुपये रही।

First Published - July 7, 2025 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट