facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

शॉर्ट कवरिंग से 31,000 करोड़ रुपये की सरकारी बॉन्ड नीलामी में दिखी अच्छी मांग

डीलरों ने कहा कि सरकारी बैंकों ने नीलामी में 7.17 फीसदी ब्याज वाले 2030 के बॉन्ड की स्टॉकिंग की

Last Updated- June 23, 2023 | 11:18 PM IST
FPIs started withdrawing from domestic debt market, challenging start for Indian bond market देसी ऋण बाजार से हाथ खींचने लगे FPI, भारतीय बॉन्ड बाजार के लिए चुनौतीपूर्ण शुरुआत

सरकारी बॉन्डों की 31,000 करोड़ रुपये की नीलामी में मजबूत मांग देखी गई और इसकी कटऑफ कीमतें उम्मीद से ज्यादा रहीं क्योंकि ट्रेडरों ने नीलामी में शॉर्ट कवरिंग की। डीलरों ने यह जानकारी दी। ट्रेडर मोटे तौर पर साप्ताहिक स्तर पर नए बॉन्ड की आपूर्ति से पहले शॉर्ट करते हैं ताकि नीलामी में इसकी कवरिंग कर सके।

सरकार ने 2030 में परिपक्व (मैच्योर) होने वाला 7,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड की पेशकश 7.17 फीसदी पर, 2036 वाले 12,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड 7.41 फीसदी पर, 2063 वाले 12,000 करोड़ रुपये वाले बॉन्ड 7.25 फीसदी पर पेश किए।

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2036 में परिपक्व व 7.41 फीसदी ब्याज वाले बॉन्ड की कटऑफ कीमतें 101.90 रुपये तय की जबकि बाजार का अनुमान करीब 101.83 रुपये था।

डीलरों ने कहा कि सरकारी बैंकों ने नीलामी में 7.17 फीसदी ब्याज वाले 2030 के बॉन्ड की स्टॉकिंग की। सरकारी बैंक मोटे तौर पर अपने हेल्ड टु मैच्योरिटी (एचटीएम) पोर्टफोलियो में सात साल वाली प्रतिभूतियां रखते हैं। कुछ डीलरों ने कहा कि कुछ सरकारी बैंकों ने 7.41 फीसदी ब्याज वाले 2036 के बॉन्ड HTM पोर्टफोलियो के लिए खरीदे क्योंकि उन्हें यह स्तर आकर्षक लगा।

Also read: India’s Forex Reserve: भारत में बढ़ रही विदेशी करेंसी, फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर 596.098 अरब डॉलर हुआ

एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, इससे पहले सरकारी बैंक सिर्फ 5 साल, 7 साल और 10 साल वाली प्रतिभूतियां खरीदते थे, लेकिन अब वे 14 साल वाली​ प्रतिभूतियां भी खरीद रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्राइमरी डीलरशिप ने नीलामी में 2036 के 7.41 फीसदी ब्याज वाले बॉन्डों के शॉर्ट पोजीशन कवर किए।

First Published - June 23, 2023 | 8:39 PM IST

संबंधित पोस्ट