facebookmetapixel
Editorial: फेडरल रिजर्व ने घटाई ब्याज दरें, ट्रंप के दबाव और वैश्विक बाजारों पर नजरप्राइवेंट बैंकों के मुकाबले सरकारी बैंकों का प्रदर्शन फिर बेहत, लेकिन चुनौतियां बरकरारअगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो बढ़ेगी घुसपैठ: गृह मंत्री अमित शाहबिहार में ग्रेजुएट बेरोजगारों को 2 साल तर हर महीने मिलेंगे ₹1000, मुख्यमंत्री निश्चय भत्ता योजना का दायरा बढ़ानागराजू बोले: नैबफिड को शहरी स्थानीय निकायों को भी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए धन देना चाहिएभारत में दोगुने हुए करोड़पति परिवार, लग्जरी कार बाजार को मिलेगा दमराहुल गांधी का आरोप: कर्नाटक में कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश, चुनाव आयोग का इनकारPFRDA प्रमुख बोले: बॉन्ड बाजार लंबी अवधि और कम रेटिंग वाले कर्ज से कतराता है, इससे फंडिंग पर संकटट्रंप बोले: हम मोदी के बहुत करीब हैं लेकिन भारत पर रूस से तेल आयात के लिए 50% टैरिफ लगायाICAR के पूर्व महानिदेशक सहित कई शीर्ष वैज्ञानिकों ने PM मोदी से GM सरसों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की

BOB ने क्रेडिट कार्ड शाखा में 49 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई

अधिकारी ने कहा कि BOB का इरादा BOB फाइनैंशियल सॉल्यूशंस में अधिक मूल्य जोड़कर इसे वृद्धि के अगले स्तर पर ले जाना है।

Last Updated- July 02, 2023 | 11:58 PM IST
bob, Bank of Baroda

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपनी क्रेडिट कार्ड कारोबार शाखा – BOB फाइनैंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड में 49 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है। इस समय कंपनी में 100 फीसदी स्वामित्व BOB के पास है।

एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने कहा कि BOB ने एक रणनीतिक निवेशक को शामिल करने के मकसद से ‘प्रस्ताव के लिए अनुरोध’ जारी किया है और यह प्रक्रिया एक साल में पूरी होने की उम्मीद है।

अधिकारी ने कहा कि BOB का इरादा BOB फाइनैंशियल सॉल्यूशंस में अधिक मूल्य जोड़कर इसे वृद्धि के अगले स्तर पर ले जाना है। इसके लिए बैंक एक या एक से अधिक निवेशकों को 49 फीसदी तक हिस्सा बेचने की तैयारी कर रहा है।

First Published - July 2, 2023 | 6:39 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट