facebookmetapixel
माघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसले

Yes Bank Q3 Result: येस बैंक का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 231 करोड़ रुपये पर

Yes Bank Q3 Result: बैंक का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर, 2023 तिमाही में 225 करोड़ रुपये रहा था।

Last Updated- January 27, 2024 | 4:59 PM IST

Yes Bank Q3 Result: येस बैंक का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 231 करोड़ रुपये परयेस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 231 करोड़ रुपये रहा है। बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मुंबई के निजी क्षेत्र के बैंक का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 52 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर, 2023 तिमाही में 225 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक ने बयान में कहा कि आलोच्य तिमाही में कर्ज में 11.8 प्रतिशत वृद्धि होने और शुद्ध ब्याज मार्जिन के 0.10 प्रतिशत घटकर 2.4 प्रतिशत होने से उसकी शुद्ध ब्याज आय 2.3 प्रतिशत बढ़कर 1,971 करोड़ रुपये हो गई।

यह भी पढ़ें: Q3 results: वेदांत के मुनाफे में आई गिरावट, अदाणी पावर के मुनाफे में जबरदस्त उछाल

बैंक की गैर-ब्याज आय 12.1 प्रतिशत बढ़कर 1,195 करोड़ रुपये हो गई। बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल शुद्ध आय 5.8 प्रतिशत बढ़कर 3,211 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,036 करोड़ रुपये थी।

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, ताजा गिरावट 1,200 करोड़ रुपये थी, जिसमें से 1,000 करोड़ रुपये से अधिक अकेले खुदरा क्षेत्र से आए थे।

बैंक ने चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में पहले ही 3,800 करोड़ रुपये की संपत्ति वसूल कर ली है और उसे चालू वित्त वर्ष के लिए अपने 5,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य को पार करने का भरोसा है। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात दो प्रतिशत पर स्थिर था।

First Published - January 27, 2024 | 4:57 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट