facebookmetapixel
स्वदेशी और स्वावलंबन का कोई विकल्प नहीं: RSS सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवतहिंदुजा ₹1.85 लाख करोड़ संपत्ति के साथ बने दुनिया के सबसे अमीर एनआरआई: M3M हुरुन रिच लिस्टदशहरा पिक 2025: हैवीवेट Defence PSU Stock में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताया अगला टारगेटElon Musk ने रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले व्यक्तिShare Market Holiday: शेयर बाजार में आज नहीं होगा कारोबार, इस महीने 2 दिन और रहेगी छुट्टीआरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता है

Small Finance Bank बनने की इच्छुक नहीं शहरी सहकारी बैंक, होगी कई बदलाव की जरूरत

RBI के दिशानिर्देशों के मुताबिक UCB के पास अनिवार्य रूप से न्यूनतम 50 करोड़ रुपये की पूंजी होने की स्थिति में निजी क्षेत्र के SFB की तरह सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं।

Last Updated- May 24, 2024 | 11:10 PM IST
Bank Share

Urban co-operative banks: शहरी सहकारी बैंक (UCB) अपने को लघु वित्त बैंकों (SFB) में परिवर्तित किए जाने के इच्छुक नहीं हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड के सदस्य व सहकार भारती के संस्थापक सतीश मराठे ने बताया कि UCB को SFB में परिवर्तित होने की स्थिति में अपने संचालन में बदलाव करना पड़ेगा। इसलिए एक को छोड़कर किसी भी UCB ने बदलाव के लिए आवेदन नहीं किया है।

आरबीआई ने 2018 में SFB में बदलाव के लिए वैकल्पिक दिशानिर्देश जारी किए थे। इन दिशानिर्देशों के मुताबिक UCB के पास अनिवार्य रूप से न्यूनतम 50 करोड़ रुपये की पूंजी होने की स्थिति में निजी क्षेत्र के SFB की तरह सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं।

आवेदन करने के लिए उनके पास अनिवार्य रूप से पूंजी जोखिम (भारांश) परिसंपत्ति अनुपात 9 फीसदी या अधिक होना चाहिए। UCB को इस योजना की आवश्यकताओं को 18 महीने में पूरा करना होगा। इसके अलावा UCB को निजी क्षेत्र के SFB के ऑन टैप लाइसेंसिंग के नवीनतम दिशानिर्देशों को पूरा करना होगा। इसके अतंर्गत SFB को कारोबार शुरू करने की तारीख पर न्यूनतम 100 करोड़ रुपये की न्यूनतम हैसियत बनाए रखनी होगी।

सतीश मराठे ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘किसी भी शहरी सहकारी बैंक ने SFB में परिवर्तित किए जाने के लिए आवेदन नहीं किया है। अगर एक बार सहकारी बैंक को SFB में बदल दिया जाता है तो एक समयसीमा के बाद उसे सूचीबद्ध होना पड़ेगा। ऐसे में अमीर लोग कहीं अधिक निवेश करके निश्चित रूप से SFB पर नियंत्रण स्थापिति कर लेंगे। इस अवस्था में वर्तमान बोर्ड अपना नियंत्रण खो देगा।’

यह वैकल्पिक बदलाव की योजना सितंबर 2018 में घोषित की गई थी। अभी तक केवल उत्तर प्रदेश के शिवालिक मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक ने अपने को SFB में बदला है।

First Published - May 24, 2024 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट