facebookmetapixel
अगस्त में इन 8 Mutual Funds में जमकर बरसा पैसा, हर स्कीम का AUM ₹500 करोड़ से ज्यादा बढ़ाइंफ्रास्ट्रक्चर निवेश बढ़ाने पर SEBI चेयरमैन का जोर, कहा: रिटेल और पेंशन फंड्स को इस सेक्टर में लाने की जरूरतExplainer: बीमा सुगम- दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म, कैसे बदल जाएगा पूरा इंश्योरेंस इकोसिस्टम?Tata AMC का डायनेमिक इक्विटी फंड, $500 से निवेश शुरू; इस स्कीम में कौन लगा सकता है पैसा?मारुति ₹1.29 लाख तक घटाएगी दाम, चेक करें Alto, Swift, Wagon-R, Brezza समेत 18 मॉडल की नई एक्सशोरूम कीमतRBI के नए नियम के बाद PhonePe, Paytm ने रेंट पेमेंट सर्विस बंद की, मकान मालिकों के लिए अब KYC जरूरी12 महीने में 52% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 5 सॉलिड स्टॉक्स! शेयरखान की सलाह-खरीद लेंयोगी सरकार की 5वीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, ₹5 लाख करोड़ से ज्यादा के इंड​​​स्ट्रियल प्रोजेक्ट्स होंगे शुरूचीन की SAIC भारतीय कार वेंचर में घटाएगी हिस्सेदारी, नए निवेश रोकने का फैसलाIvalue Infosolutions IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, क्या करती है ये कंपनी; आपको करना चाहिए अप्लाई?

Ujjivan SFB ने हासिल की यूनिवर्सल बैंक बनने की पात्रता, बोर्ड तय करेगा बदलने का वक्त: CEO

RBI ने हाल ही में यूनिर्सल बैंक में बदलने के लिए मानदंड घोषित किेए हैं। इस घोषणा ने लघु वित्त बैंक को वैकल्पिक रूप से यूनिवर्सल बैंक में बदलाव का रास्ता पेश किया है।

Last Updated- May 24, 2024 | 11:10 PM IST
Ujjivan SFB achieved eligibility to become a universal bank, board will decide the time for change: CEO Ujjivan SFB ने हासिल की यूनिवर्सल बैंक बनने की पात्रता, बोर्ड तय करेगा बदलने का वक्त: CEO
Ittira Davis, MD & CEO, Ujjivan Small Finance Bank

Ujjivan Small Finance Bank: उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक ने अपने को यूनिवर्सल बैंक में बदलने की पात्रता हासिल कर ली है। बैंक ने पिछले सप्ताहांत में वित्त वर्ष 24 के नतीजे जारी करने के बाद कहा कि इस वित्त वर्ष में यूनिवर्सल बैंक में बदलने की समयसीमा पर बोर्ड फैसला करेगा।

बेंगलूरु मुख्यालय वाले उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी इत्तिरा डेविस ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को फोन पर बताया, ‘हम सभी आंकड़ों के आधार पर योग्य हैं लेकिन हम इसके लिए आनन-फानन में कोई कदम नहीं उठाएंगे। हमने अभी रिवर्स मर्जर पूरा किया है।’

भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में यूनिर्सल बैंक में बदलने के लिए मानदंड घोषित किेए हैं। इस घोषणा ने लघु वित्त बैंक को वैकल्पिक रूप से यूनिवर्सल बैंक में बदलाव का रास्ता पेश किया है। नियामक के मुताबिक दो वर्षों तक लगातार सकल और शुद्ध एनपीए का अनुपात क्रमश: 3 प्रतिशत और 1 प्रतिशत से कम होना योग्यता का मानदंड है।

मार्च 2024 में उज्जीवन एसएफबी का सकल और शुद्ध एनपीए का अनुपात क्रमश 2.1 प्रतिशत और 0.3 प्रतिशत था। यह अनुपात मार्च 2023 में क्रमश 2.6 प्रतिशत और 0.4 प्रतिशत था। डेविस ने कहा, ‘तथ्य यह है कि हम योग्य हैं लेकिन हमें सावधानीपूर्वक आकलन करने की जरूरत है। बोर्ड इस वित्त वर्ष में यूनिवर्सल बैंक में बदलाव के लिए समयसीमा तय करेगा।’

डेविस बैंक से सेवानिवृत्ति की मांग कर चुके हैं और उन्हें इसकी अनुमति मिल चुकी है। अब 1 जुलाई, 2024 से प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्याधिकारी (CEO) का दायित्व संजीव नौटियाल संभालेंगे।

यूनिवर्सल बैंक में बदलाव के मानदंडों पर आरबीआई ने कहा कि एसएफबी के ऋण पोर्टफोलियो के विविधीकरण को प्राथमिकता दी जाएगी। उज्जीवन एसएफबी सहित कई एसएफबी माइक्रो फाइनैंस संस्थान में बदल गए थे। इसका परिणाय यह हुआ था कि ऋण पोर्टफोलियो में असुरक्षिण उधारी बढ़ गई थी।

First Published - May 24, 2024 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट