facebookmetapixel
अमर सुब्रमण्य बने Apple AI के वाइस प्रेसिडेंट, जॉन जियानएं​ड्रिया की लेंगे जगहमारुति सुजूकी ने देशभर में 2,000 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित कर इलेक्ट्रिक वाहन नेटवर्क किया मजबूतNLCAT ने व्हाट्सऐप और मेटा के डेटा-शेयरिंग मामले में स्पष्टीकरण याचिका पर सुनवाई पूरी कीरुपया 90 के करीब पहुंचा: RBI की दखल से मामूली सुधार, एशिया में सबसे कमजोर मुद्रा बनासुप्रीम कोर्ट फरवरी में करेगा RIL और उसके साझेदारों के कृष्णा-गोदावरी D6 गैस विवाद पर अंतिम सुनवाईसूरत संयंत्र में सुची सेमीकॉन ने शुरू की QFN और पावर सेमीकंडक्टर चिप पैकेजिंगपुतिन की भारत यात्रा: व्यापार असंतुलन, रक्षा सहयोग और श्रमिक गतिशीलता पर होगी अहम चर्चाविमानन सुरक्षा उल्लंघन: DGCA जांच में एयर इंडिया के अधिकारियों को डी-रोस्टर किया गया‘संचार साथी’ पर सरकार का नया स्पष्टीकरण: ऐप हटाने की आजादी, निगरानी न होने का दावाभारत निश्चित रूप से हमारा सरताज है, युवा डिजिटल आबादी ने बढ़ाया आकर्षण: एसबी शेखर

UDGAM Portal: बैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि का पता लगाएगा RBI का ये पोर्टल

RBI के UDGAM पोर्टल के जरिए एक ही प्लेटफॉर्म पर कई बैंकों में जमा अनक्‍लेम्‍ड पैसे का पता आसानी से चल सकेगा।

Last Updated- August 18, 2023 | 11:02 AM IST
RBI launches UDGAM portal

UDGAM Portal Launched: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों में जमा लवारिस पड़ी राशि का मालिक ढूंढने के लिए एक पोर्टल को लॉन्च किया है। इसकी मदद से कस्टमर्स को काफी सहूलियत मिलने वाली है।

आइए, जानते हैं इस पोर्टल के बारे में…

RBI ने गुरुवार (17 अगस्त) को केंद्रीकृत वेब पोर्टल उद्ग्म (UDGAM) लॉन्‍च क‍िया है। इस पोर्टल के जरिए एक ही प्लेटफॉर्म पर कई बैंकों में जमा अनक्‍लेम्‍ड पैसे का पता आसानी से चल सकेगा।

भारतीय रिज़र्व बैंक  ने 06 अप्रैल 2023 को डेवलपमेंट और रेगुलेटरी पॉलिसी पर बयान देते हुए कहा था कि एक लावारिस जमा की खोज के लिए एक सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल तैयार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Amrit Kalash Scheme: SBI ने फिर बढ़ाई अमृत कलश योजना की डेडलाइन, न चुकें मौका

RBI द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, बैंक अपनी वेबसाइटों पर लावारिस जमा राशियों की लिस्ट शेयर करते हैं। ऐसे डेटा को जमाकर्ताओं और लाभार्थियों तक आसानी से पहुंचाने के लिए र‍िजर्व बैंक ने यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स के इनपुट के आधार पर संभावित लावारिस जमा राशि को अलग-अलग बैंकों में खोजा जा सकेगा।

किसनें बनाया है UDGAM पोर्टल

आरबीआई की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रिज़र्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड (ReBIT), भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी और संबद्ध सेवाएँ (IFTAS) और भाग लेने वाले कई बैंकों ने इस पोर्टल को विकसित करने में सहयोग किया है। फिलहाल ग्राहक पोर्टल पर लिस्टेड सिर्फ सात बैंकों में मौजूद अपनी लावारिस जमा राशि के बारे में जानकारी देख सकेंगे।

UDGAM पोर्टल पर उपलब्ध बैंकों के नाम

भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड, डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड, सिटीबैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड

वहीं, UDGAM Portal पर बाकी बैंकों के लिए यह सुविधा 15 अक्टूबर 2023 तक शुरू की जाएगी ।

यह भी पढ़ें : बैंकों ने दिया गैर- बैंकिंग फाइनैंस कंपनियों को जमकर लोन, NBFC को मिले जून में 35 प्रतिशत ज्यादा कर्ज

क्या होता है अनक्लेम्ड डिपॉजिट?

“अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स” या लावारिश जमा उन बचत या चालू खातों में पड़े धन को कहा जाता है जिनका उपयोग 10 वर्षों से कस्टमर द्वारा नहीं किया गया हो या ऐसे सावधि जमा (fixed deposit) में जिनका मैच्योरिटी डेट के 10 वर्षों तक भुगतान नहीं किया गया है।

बता दें पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंकों ने फरवरी 2023 तक करीब 35,000 करोड़ रुपये की अनक्‍लेम्‍ड जमा राशि को RBI को ट्रांसफर क‍िया था। यह पैसा ऐसा अकाउंट से जुड़ा था जो 10 साल या इससे ज्‍यादा समय से नहीं चल रहे थे।

यह भी पढ़ें : NII: मजबूत शुद्ध ब्याज आय से स्मॉल फाइनैंस बैंकों के मुनाफे में दम

First Published - August 18, 2023 | 11:02 AM IST

संबंधित पोस्ट