facebookmetapixel
EV से मिलेगी रफ्तार! इन 6 Auto Stocks पर 51% तक अपसाइड के टारगेटक्रूज पर जा रहे हैं? ध्यान दें – साधारण ट्रैवल इंश्योरेंस नहीं देगा साथधनतेरस पर सोने की बंपर सेल की उम्मीद! 1 साल में ₹50,000 चढ़ा, अब ₹1.5 लाख की ओरकोका-कोला अपनी भारतीय बॉटलिंग इकाई के आईपीओ पर कर रही विचारनई इंसुलिन ग्लार्गिन दवा की आपूर्ति के लिए बायोकॉन बायोलॉजिक्स की सिविका के साथ भागीदारीलवलोकल करेगी 30 मिनट में डिलिवरी, मुंबई से आगे विस्तार की तैयारीस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में हो ढांचागत सुधार, निगरानी में हैं गहरी खामियांकर्नाटक में भाजपा-जेडीएस गठबंधन कमजोर पड़ता दिख रहाEditorial: क्षमता निर्माण — भारत में डेटा केंद्रों से AI सामर्थ्य में होगा सुधारशेयरचैट ने घाटा 72 फीसदी कम किया, राजस्व में 30 फीसदी वृद्धि की उम्मीद

भारत का रक्षा निर्यात ₹25,000 करोड़ पर पहुंचा, 2029 तक ₹50,000 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने HAL में तेजस Mk1A के लिए तीसरी प्रोडक्शन लाइन और HTT-40 विमान के लिए दूसरी प्रोडक्शन लाइन का किया उद्घाटन

Last Updated- October 17, 2025 | 6:18 PM IST
Rajnath Singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह | फाइल फोटो

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को देश की रक्षा ताकत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि भारत का रक्षा निर्यात रिकॉर्ड 25,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो कुछ साल पहले तक महज 1,000 करोड़ रुपये से भी कम था। इतना ही नहीं, सरकार ने अब 2029 तक घरेलू रक्षा उत्पादन को 3 लाख करोड़ और रक्षा निर्यात को 50,000 करोड़ रुपये तक ले जाने का बड़ा लक्ष्य रखा है।

रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस उपलब्धि को शेयर करते हुए लिखा, “हमारा रक्षा निर्यात, जो पहले 1,000 करोड़ से भी कम था, अब 25,000 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड स्तर छू चुका है। अब हमने 2029 तक 3 लाख करोड़ के घरेलू रक्षा उत्पादन और 50,000 करोड़ के निर्यात का लक्ष्य रखा है।”

Also Read: ब्राजील के उपराष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री राजनाथ के साथ की बैठक, कल होगी मंत्रिस्तरीय व्यापार बैठक

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को मिली नई सौगात

इसी दिन, राजनाथ सिंह ने नासिक में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के कैंपस का दौरा किया। यहां उन्होंने तेजस एमके1ए की पहली उड़ान देखी और दो नई प्रोडक्शन लाइनों का उद्घाटन किया। तेजस एमके1ए के लिए तीसरी और HTT-40 विमान के लिए दूसरी प्रोडक्शन लाइन शुरू की गई। इस मौके पर उन्होंने कहा, “नासिक की धरती ऐतिहासिक है। यहां भगवान शिव त्र्यंबकेश्वर के रूप में विराजमान हैं। यह धरती न सिर्फ आस्था की, बल्कि अब आत्मनिर्भरता की भी प्रतीक बन चुकी है।”

सिंह ने नासिक के HAL कैंपस की तारीफ करते हुए कहा कि पहले यह मिग विमानों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यह सुखोई जैसे आधुनिक जेट्स का प्रोडक्शन सेंटर बन गया है। उन्होंने कहा कि तेजस एमके1ए, सुखोई-30 और HTT-40 की उड़ान देश के लिए गर्व का विषय है और यह आत्मनिर्भर भारत का सशक्त उदाहरण है।

बता दें कि तेजस एमके1ए एक 4.5 पीढ़ी का मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जो हवा से हवा में मार, जमीनी हमले और समुद्री मिशनों में सक्षम है। इसमें उन्नत एवियोनिक्स और हवा में ईंधन भरने की खासियत है। सिंह ने कहा, “इस कैंपस में भगवान शिव का तेज दिखता है- एक तरफ डिफेंस प्रोडक्शन की ताकत, दूसरी तरफ दुश्मनों को नेस्तनाबूद करने की शक्ति।”

First Published - October 17, 2025 | 6:05 PM IST

संबंधित पोस्ट