वर्ष 2008-2009 के दौरान स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (एसबीएम) 30 नई शाखाएं खोलने के साथ-साथ 60 एटीएम भी खोलेगा।
वर्तमान वर्ष के लिए बैंक ने 60,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है।चेन्नई में बैंक के आंचलिक कार्यालय का उद्धाटन करने के बाद स्टेट बैंक ऑफ मैसूर के प्रबंध निदेशक पी पी पटनायक ने कहा कि बैंक वित्त वर्ष 2009 के दौरान बैंक जमाओं में 7,000 करोड़ रुपये और अग्रिम में 5,500 करोड़ जोड़ कर 60,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि रिटेल वर्ग पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा जिसके लिए 30 प्रतिशत का लक्ष्य रखा जाएगा।चेन्नई आंचलिक कार्यालय के तहत बैंक की लगभग 73 शाखाएं आती हैं। आंचलिक कार्यालय के कुल कारोबार के बारे में पटनायक ने बताया कि 31 मार्च को यह 5,441.02 करोड़ रुपये रहा। कुल जमा 2,256.02 करोड़ रुपये रहा जबकि अग्रिम 3,185.83 करोड़ रुपये रहा।
उन्होंने कहा कि बैंक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल के बाजारों पर ज्यादा ध्यान देना चाहता है और यही वजह है कि चेन्नई में आंचलिक कार्यालय खोला गया है। वर्ष 2008-2009 में बैंक इस अंचल का कारोबार 2,000 करोड़ रुपये बढ़ाने का लक्ष्य कर रहा है।पटनायक ने कहा कृषि, टेक्सटाइल, स्टील, ऑटोमोबाइल, सॉफ्टवेयर और होम लोन पर बैंक का ध्यान अधिक होगा।