facebookmetapixel
दुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टर

असुरक्षित कर्ज पर स्टेट बैंक सतर्क, SBI चेयरमैन ने कहा- कर्ज की कुल वृद्धि दर 15 फीसदी पर टिके रहने की संभावना

खारा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘व्यवस्था में असुरक्षित कर्ज में 30 से 33 फीसदी की तीव्र रफ्तार से वृद्धि हो रही थी।

Last Updated- December 17, 2023 | 10:01 PM IST
Dinesh Khara, Chairman, SBI

भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा है कि एसबीआई ने असुरक्षित खुदरा कर्ज पर अपनी रफ्तार धीमी कर ली है क्योंकि बैंक स्वस्थ विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा। उन्होंने कहा, ‘कंपनियों की तरफ से स्थिर मांग के बीच हालांकि कर्ज की कुल वृद्धि दर 15 फीसदी पर टिके रहने की संभावना है।’

खारा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘व्यवस्था में असुरक्षित कर्ज में 30 से 33 फीसदी की तीव्र रफ्तार से वृद्धि हो रही थी। हमने विशेष इरादे से इसकी रफ्तार धीमी की, जो 18 फीसदी पर आ चुकी है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि हम उसी रफ्तार से वृद्धि दर्ज करेंगे क्योंकि हम इस खास सेगमेंट में अस्वस्थ वृद्धि नहीं चाहते।’

पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक ने असुरक्षित कर्ज पर जोखिम भारांक 100 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया था। असुरक्षित कर्ज में पर्सनल लोन, कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन और क्रेडिट कार्ड शामिल हैं।

खारा ने कहा, ‘नियामक का संदेश पूरी तरह से स्पष्ट है, जो कहता है कि बैंकों को स्वस्थ वृद्धि सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा, वृद्धि अच्छी होती है। लेकिन हमारी कोशिश स्वस्थ वृद्धि की होनी चाहिए। अस्वस्थ वृद्धि या विकास का अर्थव्यवस्था पर गैर-इरादतन नकारात्मक असर हो सकता है।’

जोखिम भारांक में बढ़ोतरी के कारण बैंकों की पूंजी पर असर होगा। यह देखते हुए कि ज्यादातर बैंक अच्छी तरह से पूंजीकृत हैं, पूंजी पर असर बहुत ज्यादा नहीं होगा। खारा ने कहा, असुरक्षित कर्ज व एनबीएफसी पर जोखिम भारांक में बढ़ोतरी का एसबीआई पर कुल असर 70 आधार अंक का होगा।

एसबीआई हालांकि असुरक्षित कर्ज की रफ्तार घटा रहा है, लेकिन बैंक को भरोसा है कि कर्ज वृद्धि की रफ्तार सुधरकर 14-15 फीसदी पर पहुंच जाएगी। यह पूछे जाने पर कि क्या बैंक सालाना आधार पर 12 फीसदी की वृद्धि कायम रख पाएगा।

खारा ने कहा, ‘जब मैं रोजाना के अपने आंकड़ों की समीक्षा करता हूं तो मैं इन्हें उसी मुताबिक पाता हूं, जो मुझे भरोसा देता है कि हम शायद इन्हीं आंकड़ों के आसपास वृद्धि दर्ज करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि पूरे साल के लिए उधारी में वृद्धि करीब 14-15 फीसदी रहेगी। पिछले कुछ वर्षों से कुल उधारी वृद्धि को आगे ले जाने में खुदरा अहम रहा है, लेकिन कंपनियों को उधारी में भी हालिया तिमाहियों में ठीक-ठाक वृद्धि हो रही है।’

खारा ने कहा कि कंपनियों को 4.7 लाख करोड़ रुपये का कर्ज आवंटित होगा। यह शायद तात्कालिक उधारी वृद्धि में पूरी तरह प्रतिबिंबित नहीं होगा क्योंकि आवंटन और वितरण के बीच थोड़ा अंतर रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम भारतीय कंपनी जगत की निवेश प्रतिबद्धता पर नजर डालें तो 4.7 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा बेहतर नजर आता है।

उन्होंने कहा, ‘अगर आप कंपनियों की निवेश प्रति​बद्धताओं पर नजर डालें तो यह और अहम संकेतक होगा। वित्त वर्ष 2022-23 में निवेश प्रतिबद्धता 35 लाख करोड़ रुपये की थी और इससे पहले 2021-22 में यह 22 लाख करोड़ रुपये रही थी। इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में यह 20 लाख करोड़ रुपये रही है।’

First Published - December 17, 2023 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट