देश के सबसे बड़े बैंक स्टैट बैंक ऑफ इंडिया की अब 10,000 कोर बैंकिंग शाखाएं हो गईं हैं।
मंगलवार को एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक (लखनऊ सर्किल) शिवा कुमार ने उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के पनकी में इस कोर बैकिंग शाखा 10,000 वीं शाखा का शुभारंभ किया।
बैंक के इस नेटवर्क के जरिए अब ग्राहक देश के किसी भी भाग से स्प्लिट सेकंड ट्रांसफर सुविधा का उपयोग कर अपने फंड्स का प्रबंधन और बेहतर ढंग से कर सकेंगे। इस अवसर पर बोलते हुए कुमार ने बताया कि बैंक का लखनऊ सर्किल सभी 1012 शाखाओं का प्रबंधन सफलतापूर्वक सीबीएस प्लेटफार्म पर कर रहा है। उन्होंने कहा कि सर्किल में पहली सीबीएस शाखा का शुभारंभ अगस्त 2004 में किया गया था।