facebookmetapixel
AGI से पहले ही Microsoft ने मजबूत की पकड़, OpenAI में 27% स्टेक पक्काभारतीय रियल एस्टेट में बड़ा बदलाव! विदेशी पैसा 88% घटा, अब घरेलू निवेशकों का जलवा30 नवंबर तक पेंशनर्स कर लें यह जरूरी काम, वरना दिसंबर में रुक सकती है पेंशनGold Silver Price: शादियों के सीजन में सोने-चांदी की चमक बढ़ी! गोल्ड 1.19 लाख के पार, सिल्वर 1.45 लाख के करीबBusiness Standard BFSI Summit 2025 LIVEOrkla India का IPO आज से खुला, जानिए कितना है GMP और कितनी तेजी दिखा रहा है बाजार₹83 का ये सस्ता शेयर देगा 40% रिटर्न! Q2 में मुनाफा 58% उछला, ब्रोकरेज ने कहा – ‘BUY’₹800 वाला शेयर चढ़ेगा ₹860 तक! HDFC Securities के एनालिस्ट ने चुने ये 2 तगड़े स्टॉक्सStock Market Update: सेंसेक्स ने पकड़ी रफ्तार, निफ्टी 26,050 के पार; ट्रंप ने US-India ट्रेड डील के दिए संकेतTRAI का बड़ा फैसला! अब हर कॉलर की पहचान करेगी CNAP सर्विस

SBI वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस को बेहतर बनाने पर दे रहा जोर, नियुक्त होंगे सलाहकार

SBI वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस लगातार बढ़ा रहा है लेकिन इसे मौजूदा स्तर से तीन गुना बढ़ाने की योजना है

Last Updated- June 25, 2023 | 5:14 PM IST
SBI Q4 Results

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस को बेहतर बनाने की योजना बना रहा है। देश का सबसे बड़ा कर्जदाता (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) वर्तमान में लगभग 2.95 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का प्रबंधन करता है।

बैंक की योजना एक सलाहकार को नियुक्त करने की है जो अमीर लोगों यानी हाई नेटवर्थ वाले ग्राहकों के लिए प्रमुख (प्रीमियर) बैंकिंग सेवाओं पर रणनीति तैयार करने में मदद कर सकें।

SBI के एक टॉप अधिकारी ने कहा कि बैंक वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस लगातार बढ़ा रहा है लेकिन इसे मौजूदा स्तर से तीन गुना बढ़ाने की योजना है।

अधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में ज्यादातर बिजनेस बड़े शहरों में केंद्रित हैं लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म और बढ़ती जागरूकता के साथ स्थिति बदल रही है। बैंक की ब्रांच नेटवर्क्स से फीडबैक मिल रहा है कि टियर-2 और टियर-3 के शहरों के ग्राहकों को भी अपनी बढ़ती संपत्ति को मैनेज कराने के लिए कम समय में वेल्थ मैनेजमेंट की जरूरत पड़ रही है।

साल 2016-17 में SBI ने हाई वैल्यू वाले ग्राहकों (जिनका बैंक में 30 लाख रुपये से अधिक की रकम जमा है) के लिए विशेष सेवाएं शुरू की थी।

बाद में बैंक ने क्लाइंट इंगेजमेंट, रिलेशनशिप मैनेजर और इसके मार्केटिंग इनवेस्टमेंट पर जोर देने वाले लोगों का एक अलग वर्टिकल ही बना दिया। जिसका नाम दिया गया एसबीआई वेल्थ (SBI Wealth)। इस बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए, इसने बड़े पैमाने पर अमीर वर्ग के लिए जुलाई 2022 में दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के तीन सर्किलों में प्रीमियर बैंकिंग शुरू की।

SBI की वेल्थ मैनेजमेंट यूनिट के प्रबंधन के तहत बैंक की संपत्ति (AUM) सालाना आधार पर 17.7 फीसदी बढ़कर मार्च 2023 में 2.95 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2.51 लाख करोड़ रुपये थी। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2023 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2022 के अंत में ग्राहकों की संख्या 21 फीसदी बढ़कर 350,000 हो गई, जो मार्च 2022 के अंत में 290,000 थी।

Also read: सैटेलाइट स्पेक्ट्रम के लिए मस्क, TATA, मित्तल और Amazon एक तरफ, अंबानी दूसरी तरफ

क्रिसिल रिसर्च के अनुसार, भारत में बैंकों और ब्रोकिंग हाउसों सहित वेल्थ मैनेजमेंट इंडस्ट्री, वित्तीय वर्ष 2021-22 में 25 लाख करोड़ रुपये के AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) के साथ अभी भी बहुत शुरुआती चरण में है।

वैल्थ मैनेजमेंट मार्केट में अहम भूमिका निभाने वाली बैंकों में Axis Bank, ICICI Bank, स्टैंडर्ड चार्टर्ड प्राइवेट (Standard Chartered Private), IIFL Wealth, आनंद राठी वेल्थ (Anand Rathi Wealth) और आस्क वेल्थ (Ask Wealth) शामिल हैं। अगर सार्वजनिक क्षेत्रों की बैंकों की बात करें तो बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda ) ने जल्द ही इस सेक्टर में एंट्री की है।

Also read: शॉर्ट कवरिंग से 31,000 करोड़ रुपये की सरकारी बॉन्ड नीलामी में दिखी अच्छी मांग

क्रिसिल रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वेल्थ मैनेजमेंट मार्केट मार्च 2022 से मार्च 2027 तक 12-14 फीसदी की सालाना चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ने और वित्त वर्ष 2027 तक 47 लाख करोड़ रुपये को पार करने का अनुमान है।

First Published - June 25, 2023 | 5:14 PM IST

संबंधित पोस्ट