facebookmetapixel
Luxury Cars से Luxury Homes तक, Mercedes और BMW की भारत में नई तैयारीFiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्ज

SBI वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस को बेहतर बनाने पर दे रहा जोर, नियुक्त होंगे सलाहकार

SBI वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस लगातार बढ़ा रहा है लेकिन इसे मौजूदा स्तर से तीन गुना बढ़ाने की योजना है

Last Updated- June 25, 2023 | 5:14 PM IST
SBI Q4 Results

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस को बेहतर बनाने की योजना बना रहा है। देश का सबसे बड़ा कर्जदाता (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) वर्तमान में लगभग 2.95 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का प्रबंधन करता है।

बैंक की योजना एक सलाहकार को नियुक्त करने की है जो अमीर लोगों यानी हाई नेटवर्थ वाले ग्राहकों के लिए प्रमुख (प्रीमियर) बैंकिंग सेवाओं पर रणनीति तैयार करने में मदद कर सकें।

SBI के एक टॉप अधिकारी ने कहा कि बैंक वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस लगातार बढ़ा रहा है लेकिन इसे मौजूदा स्तर से तीन गुना बढ़ाने की योजना है।

अधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में ज्यादातर बिजनेस बड़े शहरों में केंद्रित हैं लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म और बढ़ती जागरूकता के साथ स्थिति बदल रही है। बैंक की ब्रांच नेटवर्क्स से फीडबैक मिल रहा है कि टियर-2 और टियर-3 के शहरों के ग्राहकों को भी अपनी बढ़ती संपत्ति को मैनेज कराने के लिए कम समय में वेल्थ मैनेजमेंट की जरूरत पड़ रही है।

साल 2016-17 में SBI ने हाई वैल्यू वाले ग्राहकों (जिनका बैंक में 30 लाख रुपये से अधिक की रकम जमा है) के लिए विशेष सेवाएं शुरू की थी।

बाद में बैंक ने क्लाइंट इंगेजमेंट, रिलेशनशिप मैनेजर और इसके मार्केटिंग इनवेस्टमेंट पर जोर देने वाले लोगों का एक अलग वर्टिकल ही बना दिया। जिसका नाम दिया गया एसबीआई वेल्थ (SBI Wealth)। इस बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए, इसने बड़े पैमाने पर अमीर वर्ग के लिए जुलाई 2022 में दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के तीन सर्किलों में प्रीमियर बैंकिंग शुरू की।

SBI की वेल्थ मैनेजमेंट यूनिट के प्रबंधन के तहत बैंक की संपत्ति (AUM) सालाना आधार पर 17.7 फीसदी बढ़कर मार्च 2023 में 2.95 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2.51 लाख करोड़ रुपये थी। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2023 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2022 के अंत में ग्राहकों की संख्या 21 फीसदी बढ़कर 350,000 हो गई, जो मार्च 2022 के अंत में 290,000 थी।

Also read: सैटेलाइट स्पेक्ट्रम के लिए मस्क, TATA, मित्तल और Amazon एक तरफ, अंबानी दूसरी तरफ

क्रिसिल रिसर्च के अनुसार, भारत में बैंकों और ब्रोकिंग हाउसों सहित वेल्थ मैनेजमेंट इंडस्ट्री, वित्तीय वर्ष 2021-22 में 25 लाख करोड़ रुपये के AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) के साथ अभी भी बहुत शुरुआती चरण में है।

वैल्थ मैनेजमेंट मार्केट में अहम भूमिका निभाने वाली बैंकों में Axis Bank, ICICI Bank, स्टैंडर्ड चार्टर्ड प्राइवेट (Standard Chartered Private), IIFL Wealth, आनंद राठी वेल्थ (Anand Rathi Wealth) और आस्क वेल्थ (Ask Wealth) शामिल हैं। अगर सार्वजनिक क्षेत्रों की बैंकों की बात करें तो बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda ) ने जल्द ही इस सेक्टर में एंट्री की है।

Also read: शॉर्ट कवरिंग से 31,000 करोड़ रुपये की सरकारी बॉन्ड नीलामी में दिखी अच्छी मांग

क्रिसिल रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वेल्थ मैनेजमेंट मार्केट मार्च 2022 से मार्च 2027 तक 12-14 फीसदी की सालाना चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ने और वित्त वर्ष 2027 तक 47 लाख करोड़ रुपये को पार करने का अनुमान है।

First Published - June 25, 2023 | 5:14 PM IST

संबंधित पोस्ट