facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला स्टॉक, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

SBI Hiring: स्टेट बैंक देगा बंपर नौकरियां, 3,000 से ज्यादा नई शाखाएं खोलने की भी योजना

SBI चालू वित्त वर्ष में विभिन्न श्रेणियों में 11,000-12,000 परिवीक्षाधीन अधिकारी (प्रोबेशनरी ऑफिसर/PO) नियुक्त करने की प्रक्रिया में पहले से ही जुटा है।

Last Updated- May 13, 2024 | 7:18 AM IST
SBI

SBI Job Vacancy: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) वित्त वर्ष 2025 में 15,000 से अधिक लोगों की भर्तियां करने की योजना पर काम कर रहा है। इन लोगों की नियुक्ति परिचालन सहायक- स्टेट बैंक ऑपरेशंस सपोर्ट सर्विसेस (State Bank Operations Support Services) में की जाएगी। शाखाओं के विस्तार, सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों की जगह भरने और मार्केटिंग टीम की क्षमता बढ़ाने के लिए ये भर्तियां की जाएंगी।

स्टेट बैंक ऑपरेशंस सपोर्ट सर्विसेस ने पिछले साल कामकाज शुरू किया था। चालू वित्त वर्ष में SBI 3,000 से अधिक नई शाखाएं खोलने की योजना तैयार कर रहा है। वित्त वर्ष 24 में बैंक ने 139 नई शाखाएं खोली थीं।

बैंक PO की भर्ती प्रक्रिया जारी

SBI चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि वह जरूरत के हिसाब से नई नियुक्तियां (new recruitments) करने के लिए तैयार है। SBI चालू वित्त वर्ष में विभिन्न श्रेणियों में 11,000-12,000 परिवीक्षाधीन अधिकारी (प्रोबेशनरी ऑफिसर) यानी SBI PO नियुक्त करने की प्रक्रिया में पहले से ही जुटा है।

85 फीसदी से ज्यादा इजीनियरिंग डिग्रीधारकों को मिलेगी नौकरी: SBI चेयरमैन

खारा के अनुसार अधिकारी एवं सहायकों (एसोसिएट्स) में 85 प्रतिशत से अधिक इंजीनियरिंग उपाधि वाले हैं मगर उन्होंने यह भी साफ किया कि इंजीनियरों की तरफ बैंक का कोई झुकाव नहीं है। नए लोगों को सबसे पहले बैंक के काम-काज से रूबरू कराया जाएगा और उसके बाद उन्हें विभिन्न भूमिकाओं में भेजा जाएगा।

खारा ने वित्त वर्ष 24 के नतीजो की घोषणा के दौरान कहा कि इनमें कुछ सूचना-प्रौद्योगिकी खंड (IT Segemnt) में काम कर रहे हैं। शाखाओं की संख्या पर पूछे गए सवाल पर खारा ने कहा, शाखाओं की संख्या कम करने का कोई सवाल नहीं है। भारत जैसे देश में जिस तरह की आर्थिक तरक्की दिख रही है उसके देखते हुए काफी संभावनाएं मौजूद हैं। हमें उन खंडों पर ध्यान देना होगा जहां हमें शाखाओं की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। मार्च 2023 के अंत में SBI की कुल 22,542 शाखाएं थीं।

आगे क्या है SBI का बिजनेस प्लान

संचालन से मिली मदद के कारण सहायक कंपनी (subsidiary company) ने 8000 लोगों की नियुक्ति की। यह नियुक्ति आमतौर पर अर्ध शहरी शाखाओं में हुई। इसके अलावा बैंक की शहरी और महानगरी इलाकों में अधिक मानवश्रम (more manpower) की योजना है और इसकी अनुमति लेने की प्रक्रिया जारी है। खारा ने कहा कि अधिक ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए ढांचा तैयार किया गया है।

सहायक कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि सहायक कंपनी की संचालन में मदद के लिए सालाना 3000 से अधिक लोगों को शामिल किया गया है। सहायक कंपनी द्वारा नियुक्त किए जाने वाले लोगों को उचित प्रक्रिया, मार्केटिंग और दस्तावेजीकरण से तैनात किया जाता है।

SBI के स्टॉफ का वेतन और भत्ते ज्यादा

SBI समूह के अधिकारियों ने कहा कि सहायक कंपनी में काम करने वाले लोगों को बैंक ऑफिस वर्क, मार्केटिंग व रिकवरी की जिम्मेदारियां दी गई हैं। इस सहायक कंपनी ने ग्राहकों तक पहुंच बनाने, किसी कार्य को जारी रखने और रिकवरी करने में अच्छी भूमिका निभाई है। इस साल योजना बैंक का दायरा शहरी और महानगरों में बढ़ाने की है।

इस सहायक कंपनी में नियुक्त किए गए ज्यादातर कर्मचारी स्थानीय निवासी हैं। इन स्थानीय लोगों के कारण बैंक की ग्राहकों तक पहुंच बढ़ी है और इन कर्मियों का आवाजाही पर होने वाला खर्च भी घटा है। बैंक के साथ प्रत्यक्ष रूप से काम करने रहे स्टाफ का वेतन और भत्ते अधिक हैं। हालांकि सहायक कंपनी में काम करने वाली कंपनियों के कर्मचारियों पर खर्च कम है। अधिकारियों के अनुसार इससे SBI समूह को खुदरा सेवा कारोबार में फायदा मिलता है।

First Published - May 13, 2024 | 7:04 AM IST

संबंधित पोस्ट