कुछ स्थानीय मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी और एशियाई बाजारों के साथ-साथ घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरूआत के बाद पूंजी प्रवाह के कारण शुरूआती कारोबार के दौरान भारतीय रूपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे लुढ़क गया।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में शुरूआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रूपया 49.29 के स्तर पर आ गया, जिसमें कल बंद हुए 49.20/22 प्रति डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की कमजोरी दर्ज की गयी।
कारोबारियों का मानना है कि एशियाई बाजारों में आई गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजारों में भी गिरावट की आशंका के चलते पूंजी प्रवाह में तेजी और मुद्राओं के बास्केट में अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई तेजी आदि कारणों के चलते रूपया काफी दबाव में आ गया।