एशियाई बाजारों में आई तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजारों में तेजी की आशंका के चलते शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रूपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत हुआ।
हालांकि, अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी और महीने के अंतिम चरण में डॉलर की तेजी मांग आदि कारणों के चलते डॉलर ने कुछ समय के लिए रूपये पर बढ़त बनायी हुई थी।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा अमरीकी डॉलर के मुकाबले 48.82 के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रही है, जिसमें इसके पूर्व बंद हुए 48.94/95 प्रति डॉलर के स्तर के मुकाबले रूपये में 12 पैसे की तेजी रही। कल रूपया 31 पैसे मजबूत होकर 48.94/95 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।
विदेशी मुद्रा के कारोबारियों का कहना है कि भारतीय बाजारों में तेजी आने की आशंका के चलते फंडों द्वारा पूंजी प्रवाह में तेजी लाने के चलते भारतीय रूपये को मजबूत समर्थन मिला है।