गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 50 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। भारतीय शेयर बाजारों के कमजोरी के साथ खुलने की आशंका के चलते फंडों में पूंजी प्रवाह घटने से रुपया टूट गया।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया 9 पैसे की कमजोरी लेकर 50.03 प्रति डॉलर के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है, इसके पहले रुपया 18 फरवरी को 50 के मनोवैज्ञानिक आंकड़े को पार कर गया था। कल भारतीय रुपया 7 पैसे की कमजोरी लेकर 49.94/95 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।
