facebookmetapixel
Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!

वित्त वर्ष 2021-23 में तेज रफ्तार से बढ़ा रिटेल लोन: RBI रिपोर्ट

बैंकों द्वारा दिए जाने वाले कुल कर्ज में खुदरा कर्ज की हिस्सेदारी एक तिहाई है

Last Updated- June 28, 2023 | 10:41 PM IST
RBI launches UDGAM portal

बैंकों का खुदरा ऋण तेजी से बढ़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (FSR) के अनुसार मार्च 2021 से मार्च 2023 के दौरान बैंकों के कुल ऋण की तुलना में खुदरा ऋण कहीं अधिक तेजी से बढ़ा है। बैंक बीते कई वर्षों से खुदरा ऋण बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे।

मार्च 2021 से मार्च 2023 के बीच खुदरा ऋण 24.8 प्रतिशत संयुक्त सालाना वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ा है। यह इसी अवधि के दौरान सकल कर्ज की 13.8 प्रतिशत CAGR की तुलना में दोगुना है।

बैंकों द्वारा दिए जाने वाले कुल कर्ज में खुदरा कर्ज की हिस्सेदारी एक तिहाई है।

आगे के आंकड़ों से पता चलता है कि सुरक्षित और असुरक्षित ऋण की हिस्सेदारी में भी इस दौरान बदलाव आया है। बैंकों का असुरक्षित खुदरा ऋण 22.9 प्रतिशत से बढ़कर 25.2 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वहीं सुरक्षित ऋण 77.1 प्रतिशत से घटकर 74.8 प्रतिशत रह गया है।

हालांकि सिस्टम के स्तर पर खुदरा ऋण का GNPA स्तर मार्च 2023 में 1.4 प्रतिशत के निचले स्तर पर था। वहीं विशेष उल्लिखित खातों (SMA) ही हिस्सेदारी तुलनात्मक रूप से उच्च स्तर 7.4 प्रतिशत रही है। हालांकि सबसे अहम यह है कि SMA 1 और SMA 2 खातों, जिनमें चूक की संभावना ज्यादा होती है, में सुधार आया है।

First Published - June 28, 2023 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट