facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

महंगाई-ग्रोथ में संतुलन बहाल करना RBI के लिए सबसे जरूरी: गवर्नर शक्तिकान्त दास

सोमवार को सरकार ने संजय मल्होत्रा को नया आरबीआई गवर्नर नियुक्त किया है। फिलहाल राजस्व सचिव का पद संभाल रहे मल्होत्रा 11 दिसंबर से पद संभालेंगे।

Last Updated- December 10, 2024 | 12:45 PM IST
RBI Governor Shaktikanta Das
Outgoing RBI Governor Shaktikanta Das (File Image)

निवर्तमान आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि महंगाई और ग्रोथ में बैलेंस बहाल करना आरबीआई के सामने सबसे जरूरी कार्य है। दास ने अपने फेयरवेल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (सीबीडीसी) में अपार संभावनाएं हैं; यह भविष्य की मुद्रा है। रिजर्व बैंक के 25 वें गवर्नर शक्तिकांत दास का छह वर्ष का कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हो रहा है। सोमवार को सरकार ने संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) को नया आरबीआई गवर्नर (New RBI Governor) नियुक्त किया है। फिलहाल राजस्व सचिव का पद संभाल रहे मल्होत्रा 11 दिसंबर से पद संभालेंगे।

निवर्तमान आरबीआई गवर्नर श​क्तिकांत दास ने कहा कि नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के पास व्यापक अनुभव है, यकीन है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। वित्त मंत्रालय और आरबीआई के बीच पिछले छह वर्षों में समन्वय सबसे बेहतर रहा। वित्त मंत्रालय और आरबीआई का नजरिया कभी-कभी अलग-अलग हो सकता है, लेकिन मेरे कार्यकाल में हम ऐसे सभी मुद्दों को सुलझाने में सक्षम रहे हैं। आरबीआई गवर्नर व्यापक अर्थव्यवस्था की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हैं।

सिर्फ रीपो से ग्रोथ प्रभावित न​हीं होती

गवर्नर दास ने कहा, हर किसी को अपने विचार रखने का अधिकार है, लेकिन जैसा कि मैं देखता हूं… ग्रोथ कई कारकों से प्रभावित होती है सिर्फ रेपो दर से नहीं। हमारा प्रयास मौजूदा आर्थिक स्थितियों और परिदृश्य को देखते हुए मौद्रिक नीति को यथासंभव उपयुक्त बनाना रहा है।

शक्तिकान्त दास: 6 साल का कार्यकाल रहा

  • ऊर्जित पटेल के व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ने के बाद दास 12 दिसंबर 2018 को गवर्नर बने थे। दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाले दास गवर्नर बनने से पहले राजस्व और आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव थे।
  • कोविड के दौरान उनके नेतृत्व में रिजर्व बैंक ने नकदी और एसेट क्वालिटी की समस्याओं से निपटने के लिए पारंपरिक और अपारंपरिक दोनों तरह के कदम उठाए।
  • अमेरिका की ग्लोबल फाइनैंस मैगजीन ने लगातार दो साल तक वर्ष का सर्वश्रेष्ठ केंद्रीय बैंकर चुना। उन्हें उन तीन शीर्ष केंद्रीय बैंक गवर्नरों में शामिल किया गया जिन्हें एप्लस श्रेणी मिली। यह श्रेणी मुद्रास्फीति नियंत्रण, आर्थिक वृद्धि के लक्ष्यों, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर प्रबंधन के आधार पर ए से एफ तक निर्धारित की गई थी।
  • बीते छह सालों में दास ने देश की वित्तीय व्यवस्था को जिन चुनौतियों से सफलतापूर्वक बचाया उनमें IL&FS प्रकरण शामिल है। दास ने दो अन्य अधिसूचित वाणिज्यिक बैंकों येस बैंक और लक्ष्मी विकास बैंक को भी डूबने से बचाया। स्टेट बैंक के नेतृत्व में बैंकों के एक समूह ने येस बैंक की मदद की।
  • मुद्रास्फीति के मोर्चे पर भी उनका कार्यकाल सफल रहा। दास के छह वर्ष के कार्यकाल में केवल एक बार ऐसा हुआ जब लगातार तीन तिमाहियों तक मुद्रास्फीति छह फीसदी के दायरे में नहीं रही। दास के कार्यकाल में सूचीबद्ध बैंकों का फंसा कर्ज भी सितंबर 2024 में 2.59 फीसदी रह गया जो कई वर्षों का न्यूनतम स्तर था।

(इनपुट: एजेंसियां) 

First Published - December 10, 2024 | 12:44 PM IST

संबंधित पोस्ट