BEML Q2 results: पब्लिक सेक्टर की कंपनी बीईएमएल लिमिटेड ने बुधवार (5 नवंबर) को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 5.8 घटकर 48.03 करोड़ रुपये रह गया। इनकम घटने की वजह से कंपनी के प्रॉफिट में कमी आई है।
बीईएमएल की तरफ से जारी रेगुलेटरी फाईलिंग के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही में कंपनी ने 51.03 करोड़ रुपये का कंसोलिडेट मुनाफा कमाया था। वहीं, जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेट इनकम घटकर 846.13 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 874.70 करोड़ रुपये थी।
बता दें कि बीईएमएल रक्षा, रेल और खनन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सर्विसेज प्रदान करती है। यह तीन प्रमुख क्षेत्रों – रक्षा एवं एयरोस्पेस, खनन एवं निर्माण, तथा रेल एवं मेट्रो – के अंतर्गत कार्य करता है। कंपनी के शेयर मंगलवार को बीएसई पर करीब 2 फीसदी गिरकर 2142.90 रुपये पर बंद हुए।