facebookmetapixel
₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्ताव

भारतीय रिजर्व बैंक को मिली बोली

रिजर्व बैंक ने ओएमओ नीलामी के माध्यम से अब तक 1 लाख करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियां खरीदी है।

Last Updated- February 20, 2025 | 10:39 PM IST
RBI MPC Meeting

भारतीय रिजर्व बैंक को गुरुवार को ओपन मार्केट ऑपरेशन (ओएमओ) खरीद नीलामी में 40,000 करोड़ रुपये की अधिसूचित राशि के मुकाबले 1.87 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं।

बाजार से जुड़े हिस्सेदारों ने कहा कि ज्यादा मांग के कारण अनुसूचित बॉन्डों का कट-ऑफ मूल्य, सेकंडरी मार्केट की कीमत से कम निर्धारित किया गया था। एक प्राथमिक डीलरशिप के डीलर ने कहा कि नकदी की कमी को देखते हुए नीलामी में स्वाभाविक रूप से मांग थी। उन्होंने कहा कि सरकारी बैंक बड़े हिस्सेदार थे।

रिजर्व बैंक ने ओएमओ नीलामी के माध्यम से अब तक 1 लाख करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियां खरीदी है। केंद्रीय बैंक ने स्क्रीन आधारित ओएमओ भी आयोजित किया, जिसमें जनवरी में 58,875 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिभूतियां खरीदी गईं। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने सरकारी प्रतिभूति बाजार में भी हस्तक्षेप किया और सेकंडरी मार्केट से 39,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे।

बाजार हिस्सेदारों ने कहा कि ये सभी हस्तक्षेप बैंकिंग व्यवस्था में टिकाऊ नकदी डालने की रिजर्व बैंक की कवायद का हिस्सा हैं।
बॉन्ड बाजार को उम्मीद है कि अतिरिक्त ओएमओ नीलामी होगी, क्योंकि बैंकिंग व्यवस्था में पिछले 9 सप्ताह से लगातार नकदी की कमी है। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि बैंकिंग व्यवस्था में बुधवार को 1.77 लाख करोड़ रुपये नकदी की शुद्ध कमी थी।

First Published - February 20, 2025 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट