सिटी बैंक ने निखिल नागले को इक्विटी (इंडिया) कारोबार का प्रमुख नियुक्त किया है।
नकदी इक्विटी और डेरिवेटिव में लंबा अनुभव रखने वाले निखिल हांगकांग से मुंबई स्थानांतरित होंगे और सालाना आधार एवं बाजार चक्र के आधार पर मजबूत आमदनी विकास प्राप्त करने के लिए दक्षिण एशियाई कारोबार डेस्क का काम देखेंगे।
निखिल ने वीजेटीआई, मुंबई से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। उन्होंने अपना एमबीए जमनालाल बजाज इंस्टीटयूट ऑफ स्टडीज से किया है। उन्हें इक्विटी कारोबार का पिछले 14 साल का अनुभव है। वे सिटी बैंक से 2002 से जुड़े हैं।