Categories: बैंक

मंदी से बचने का नया नुस्खा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 11:51 PM IST

वैश्विक स्तर पर जारी आर्थिक मंदी से जूझ रही विमानन कंपनियां अपनी आय को बढ़ाने के लिए नए-नए नुस्खों को तलाश कर रही हैं।
चेन्नई स्थित पैरामाउंट एयरवेज ने इसी तरह के एक उपाय के तहत डोर-टु-डोर कार्गो कारोबार शुरू करने की योजना बनाई है।
कंपनी के अध्यक्ष एम. त्यागराजन ने बताया कि डोर-टु-डोर कार्गो सेवा शुरू की जाएगी, जिसका परिचालन पैरामाउंट ब्रांड नाम से किया जाएगा।
हालांकि अभी इस सेवा को शुरू करने की कोई तिथि तय नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि आर्थिक संकट के दौर में भी उनकी कंपनी नकदी कमा रही है।
गौरतलब है कि विमानन कंपनी फिलहाल प्रतिदिन विभिन्न हवाईअड्डों के बीच 100 टन माल की ढुलाई करती है।
पैरामाउंट अपनी कार्गो परिवहन क्षमता को इस साल के अंत तक बढ़ा कर 300 टन रोजाना करेगी।
त्यागराजन ने बताया कि कंपनी का कार्गो विभाग चिकित्सा सामान, फूल, और जल उत्पादों की ढुलाई पर विशेष ध्यान देगा।

First Published : February 4, 2009 | 12:11 PM IST