कोटक महिंद्रा ऐसेट मैनेजमेंट ने कोटक ईएसजी ऑपरच्युनिटीज फंड शुरू करने की घोषणा की गई है जो पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासन (ईएसजी) संबंधी कारकों तथा उत्तरदायी निवेश सिद्धांतों (पीआरआई) पर केंद्रित होगा। इस नई फंड पेशकश (एनएफओ) की सदस्यता 20 नवंबर से खुलेगी रही है और यह 4 दिसंबर को बंद होगी। परिसंपत्ति प्रबंधक अपने कोटक ईएसजी ऑपरच्युनिटीज फंड का समर्थन करने के लिए ईएसजी अनुसंधान, रेटिंग्स और डेटा की वैश्विक प्रमुख प्रदाता सस्टेनालिटिक्स ईएसजी रिस्क रेटिंग्स का उपयोग करेगा।
मोटे तौर पर निवेश की जाने वाली किसी कंपनी के ईएसजी प्रदर्शन का आकलन करने के लिए कोटक ईएसजी ऑपरच्युनिटीज फंड ईएसजी के प्रत्येक स्तंभ की नीतियों, दस्तूरों और खुलासों पर विचार करेगा। पर्यावरण प्रदर्शन के लिए यह ऊर्जा दक्षता उपायों, ई-कचरा प्रबंधन सहित अपशिष्ट प्रबंधन, कार्बन और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन और नवीकरणीय ऊर्जा उपयोग पर ध्यान देगा। सामाजिक प्रदर्शन के लिए कर्मचारियों के काम करने के हालात, कल्याण एवं प्रशिक्षण और स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मानकों पर ध्यान दिया जाएगा।
