facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: वेदांता, NTPC, ITC समेत शेयर बाजार में आज किन स्टॉक्स में दिखेगी हलचल? देखें पूरी लिस्टउच्च गुणवत्ता वाले शेयर अब भी आकर्षक, 2026 में आय वृद्धि बनेगी बाजार की ताकतNetflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार

रुपे से मुकाबले में अन्य कार्डों को होगी मुश्किल

Last Updated- December 14, 2022 | 9:18 PM IST

वित्त मंत्री ने बैंकों को अन्य कार्डों की बजाय भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा जारी रुपे कार्ड पर ध्यान देने के लिए कहा है। ऐसे में वीजा और मास्टरकार्ड के लिए इसका मुकाबला करना मुश्किल भरा कार्य हो सकता है। लेकिन डिजिटल बैंकिंग के विस्तार के कारण सभी के लिए विस्तार करने की काफी गुंजाइश है।  
भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की सालाना आम बैठक के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि बैंकों को निश्चित रूप से रुपे कार्ड को बढ़ावा देना चाहिए और इसे पहले विकल्प के तौर पर जारी करना चाहिए।  
सीतारमण ने कहा, ‘जिस किसी को कार्ड की आवश्यकता होगी, रुपे एकमात्र ऐसा कार्ड है जिसे आप बढ़ावा देंगे और मैं यह नहीं सोचती कि ऐसे समय पर जब रुपे कार्ड वैश्विक हो रहा है तब भारत में आज किसी भारतीय को रुये कार्ड की जगह किसी दूसरे कार्ड को देने की अनिवार्यता है।’
रुपे का इस्तेमाल डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड को जारी करने के लिए किया जाता है और इसे संपर्करहित-ऑफलाइन तथा ऑनलाइन लेनदेन दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। रुपे ने 60 करोड़ कार्ड जारी किए हैं लेकिन कार्ड जारीकर्ताओं की बाजार हिस्सेदारी को लेकर कोई डेटा उपलब्ध नहीं है। इस क्षेत्र में रुपे की प्राथमिक प्रतिस्पर्धी वीजा, मास्टरकार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस है। इन तीनों का भारत में परिचालन का लंबा इतिहास है। देश में डिजिटल पारितंत्र के निर्माण में इन कंपनियों की अहम भूमिका रही है।  
लेकिन स्थानीय डेटा को देश के भीतर रखने के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों से एनपीसीआई को समर्थन मिलता है। एनपीसीआई का अपनी यूनिफाइड पेमेंट्स सिस्टम (यूपीआई) के जरिये मोबाइल भुगतान प्रणाली पर लगभग एकाधिकार है। नियमत: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अब केवल रुपे डेबिट कार्ड जारी करेंगे लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्वीकृति के साथ रुपे क्रेडिट कार्ड के क्षेत्र में भी बढ़ रहा है जो जहां परंपरागत तौर पर वीजा, मास्टरकार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस का दबदबा रहा है। सीतारमण की अपील के बाद निजी और विदेशी बैंक भी अधिक संख्या में रुपे कार्ड जारी कर सकते हैं।
भुगतान सेवा प्रदाताओं के लिए रुपे और एनपीसीआई को चुनौती देना मुश्किल है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वे भारत के विस्तृत अनछुए बाजार में प्रासंगिक बने रहेंगे।
छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए मोबाइल आधारित भुगतान प्रणाली एचडीएफसी बैंक के स्मार्टहब मर्चेंट सॉल्यूशंस 3.0 को शुरू करने के मौके पर वीजा के लिए भारत और दक्षिण एशिया में समूह कंट्री प्रबंधक टी आर रामचंद्रण ने कहा कि भारत की 2.8 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था में व्यक्तिगत उपभोग खर्च (पीसीई) की हिस्सेदारी मुश्किल से 60 फीसदी है। ऐसे में सभी के लिए अभी काफी अवसर मौजूद है।
उन्होंने कहा, ‘पश्चिम के उलट भारत बड़ा देश है। पश्चिम में जहां किसी के जीतने के लिए किसी को हारना पड़ता है वहीं भारत में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए घरेलू, अंतरराष्ट्रीय सभी कंपनियों के लिए अवसर हैं। सभी की हिस्सेदारी से नवाचार को बल मिलता है और ग्राहक को विकल्प मिलते हैं। इसमें हम सभी के लिए अपनी अपनी भूमिका निभाने के लिए अवसर है।’
कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि वीजा और मास्टरकार्ड के पास इसे चुनौती देने के लिए पर्याप्त गुंजाइश नहीं है। खेतान ऐंड कंपनी में पार्टनर अभिषेक ए रस्तोगी ने कहा, ‘वित्त मंत्री व्यवहारिक ढंग से और अधिकारपूर्वक रुपे कार्ड को बढ़ाव दे रही हैं और इसे उच्च स्तर के प्रेरक कदम के तौर पर देखा जाना चाहिए। ऐसा निर्देश नहीं दिया गया है कि दूसरे कार्ड जारी नहीं किए जा सकते हैं।’

First Published - November 13, 2020 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट