facebookmetapixel
कई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?

अदाणी ग्रुप का कर्ज बढ़ा तो भारतीय ऋणदाताओं का बढ़ेगा जोखिम : Moody’s

Last Updated- February 07, 2023 | 9:43 PM IST
Adani Group

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने कहा है कि अदाणी ग्रुप पर भारतीय बैंकों के कर्ज से उनकी ऋण गुणवत्ता (Credit quality) ज्यादा प्रभावित नहीं होगी। लेकिन यदि अदाणी समूह बैंक ऋणों पर ही ज्यादा निर्भर रहा तो बैंकों के लिए जोखिम बढ़ सकता है। जोखिम की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजारों से पूंजी जुटाने के संदर्भ में समूह की राह प्रभावित हो सकती है।

मूडीज ने एक बयान में कहा है कि अगर ऐसा हुआ तो घरेलू बैंक इस समूह के लिए वित्त पोषण के मुख्य स्रोत बन सकते हैं, जिससे अदाणी से जुड़े बैंकों के ऋणों में इजाफा होगा और इस वजह से जोखिम भी बढ़ जाएगा। समूह के लिए बैंक कर्ज उनके कुल ऋणों के एक प्रतिशत से भी कम हैं। हमारा अनुमान है कि निजी क्षेत्र के मुकाबले इस समूह पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का ज्यादा बकाया है।

शॉर्ट-सेलर रिपोर्ट में समूह पर शेयरों में हेरफेर और अन्य धोखाधड़ी का आरोप लगने के बाद पिछले दो सप्ताहों में, अदाणी समूह की कंपनियों के लिए इक्विटी और बॉन्ड कीमतों में भारी गिरावट आई है।

भले ही अदाणी समूह ने इन आरोपों को नकार दिया है, लेकिन समूह के शेयरों में हुई बिकवाली को ध्यान में रखते हुए उसकी प्रमुख इकाई अदाणी एंटरप्राइजेज को 2.5 अरब डॉलर की शेयर बिक्री ठंडे बस्ते में डालनी पड़ी है।

मूडीज ने कहा है कि कर्ज बढ़ने पर भी भारतीय बैंकों के कॉरपोरेट ऋणों की गुणवत्ता स्थिर रहेगी। कंपनियों ने पिछले कुछ वर्षों में कर्जमुक्त होने पर जोर दिया है। इसका अंदाजा कॉरपोरेट ऋण बहीखाते में मामूली वृद्धि से लगाया जा सकता है।

मूडीज का कहना है कि इसके अलावा, बैंकों द्वारा कर्ज बट्टे खाते में डालने की रफ्तार भी नरम पड़ी है।

First Published - February 7, 2023 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट