facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

अदाणी ग्रुप का कर्ज बढ़ा तो भारतीय ऋणदाताओं का बढ़ेगा जोखिम : Moody’s

Last Updated- February 07, 2023 | 9:43 PM IST
Adani Group

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने कहा है कि अदाणी ग्रुप पर भारतीय बैंकों के कर्ज से उनकी ऋण गुणवत्ता (Credit quality) ज्यादा प्रभावित नहीं होगी। लेकिन यदि अदाणी समूह बैंक ऋणों पर ही ज्यादा निर्भर रहा तो बैंकों के लिए जोखिम बढ़ सकता है। जोखिम की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजारों से पूंजी जुटाने के संदर्भ में समूह की राह प्रभावित हो सकती है।

मूडीज ने एक बयान में कहा है कि अगर ऐसा हुआ तो घरेलू बैंक इस समूह के लिए वित्त पोषण के मुख्य स्रोत बन सकते हैं, जिससे अदाणी से जुड़े बैंकों के ऋणों में इजाफा होगा और इस वजह से जोखिम भी बढ़ जाएगा। समूह के लिए बैंक कर्ज उनके कुल ऋणों के एक प्रतिशत से भी कम हैं। हमारा अनुमान है कि निजी क्षेत्र के मुकाबले इस समूह पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का ज्यादा बकाया है।

शॉर्ट-सेलर रिपोर्ट में समूह पर शेयरों में हेरफेर और अन्य धोखाधड़ी का आरोप लगने के बाद पिछले दो सप्ताहों में, अदाणी समूह की कंपनियों के लिए इक्विटी और बॉन्ड कीमतों में भारी गिरावट आई है।

भले ही अदाणी समूह ने इन आरोपों को नकार दिया है, लेकिन समूह के शेयरों में हुई बिकवाली को ध्यान में रखते हुए उसकी प्रमुख इकाई अदाणी एंटरप्राइजेज को 2.5 अरब डॉलर की शेयर बिक्री ठंडे बस्ते में डालनी पड़ी है।

मूडीज ने कहा है कि कर्ज बढ़ने पर भी भारतीय बैंकों के कॉरपोरेट ऋणों की गुणवत्ता स्थिर रहेगी। कंपनियों ने पिछले कुछ वर्षों में कर्जमुक्त होने पर जोर दिया है। इसका अंदाजा कॉरपोरेट ऋण बहीखाते में मामूली वृद्धि से लगाया जा सकता है।

मूडीज का कहना है कि इसके अलावा, बैंकों द्वारा कर्ज बट्टे खाते में डालने की रफ्तार भी नरम पड़ी है।

First Published - February 7, 2023 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट