facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

अदाणी ग्रुप का कर्ज बढ़ा तो भारतीय ऋणदाताओं का बढ़ेगा जोखिम : Moody’s

Last Updated- February 07, 2023 | 9:43 PM IST
Adani Group

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने कहा है कि अदाणी ग्रुप पर भारतीय बैंकों के कर्ज से उनकी ऋण गुणवत्ता (Credit quality) ज्यादा प्रभावित नहीं होगी। लेकिन यदि अदाणी समूह बैंक ऋणों पर ही ज्यादा निर्भर रहा तो बैंकों के लिए जोखिम बढ़ सकता है। जोखिम की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजारों से पूंजी जुटाने के संदर्भ में समूह की राह प्रभावित हो सकती है।

मूडीज ने एक बयान में कहा है कि अगर ऐसा हुआ तो घरेलू बैंक इस समूह के लिए वित्त पोषण के मुख्य स्रोत बन सकते हैं, जिससे अदाणी से जुड़े बैंकों के ऋणों में इजाफा होगा और इस वजह से जोखिम भी बढ़ जाएगा। समूह के लिए बैंक कर्ज उनके कुल ऋणों के एक प्रतिशत से भी कम हैं। हमारा अनुमान है कि निजी क्षेत्र के मुकाबले इस समूह पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का ज्यादा बकाया है।

शॉर्ट-सेलर रिपोर्ट में समूह पर शेयरों में हेरफेर और अन्य धोखाधड़ी का आरोप लगने के बाद पिछले दो सप्ताहों में, अदाणी समूह की कंपनियों के लिए इक्विटी और बॉन्ड कीमतों में भारी गिरावट आई है।

भले ही अदाणी समूह ने इन आरोपों को नकार दिया है, लेकिन समूह के शेयरों में हुई बिकवाली को ध्यान में रखते हुए उसकी प्रमुख इकाई अदाणी एंटरप्राइजेज को 2.5 अरब डॉलर की शेयर बिक्री ठंडे बस्ते में डालनी पड़ी है।

मूडीज ने कहा है कि कर्ज बढ़ने पर भी भारतीय बैंकों के कॉरपोरेट ऋणों की गुणवत्ता स्थिर रहेगी। कंपनियों ने पिछले कुछ वर्षों में कर्जमुक्त होने पर जोर दिया है। इसका अंदाजा कॉरपोरेट ऋण बहीखाते में मामूली वृद्धि से लगाया जा सकता है।

मूडीज का कहना है कि इसके अलावा, बैंकों द्वारा कर्ज बट्टे खाते में डालने की रफ्तार भी नरम पड़ी है।

First Published - February 7, 2023 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट