भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को धमकी भरा एक ई-मेल मिला है। इसमें दावा किया गया है कि दक्षिण मुंबई में उसके भवन में ‘आईईडी’ (परिष्कृत विस्फोटक उपकरण) लगा दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को यह संदेश आरबीआई गवर्नर के आधिकारिक ईमेल पते पर भेजा गया है। इस भवन की तलाशी ली गई लेकिन अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। रूसी भाषा में लिखे गये इस ‘ई-मेल’ में प्रेषक ने दावा किया कि भवन में ‘आईईडी’ बम लगाया गया है और उसे पांच दिनों के अंदर दूर से सक्रिय किया जाएगा। प्रेषक ने आरबीआई गवर्नर से ‘ब्रदरहुड मूवमेंट फॉर यूक्रेन’ से जुड़ने का भी आह्वान किया है।