facebookmetapixel
नया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करेंGold silver price today: चांदी फिर 2.50 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटदूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट

HDFC Bank की ऋण वृद्धि रहेगी धीमी, CEO शशिधर जगदीशन ने कहा- तेज दर से सीडी अनुपात को लाएंगे नीचे

दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक ने सिस्टम से कम ऋण वृद्धि सालाना आधार पर 7 प्रतिशत और पिछले महीने की तुलना में 1 प्रतिशत दर्ज की थी।

Last Updated- October 20, 2024 | 9:56 PM IST
HDFC Bank

निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े कर्जदाता एचडीएफसी बैंक ने अनुमान लगाया है कि चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 25) में उसके लोन बुक की वृद्धि सामान्य से धीमी रहेगी, क्योंकि वह अपने उच्च ऋण-जमा (सीडी) अनुपात को विलय के पहले के स्तर पर लाने में तेजी ला रहा है।

आगे चलकर वित्त वर्ष 2026 में बैंक अपना ऋण वृद्धि, सिस्टम में वृद्धि के मुताबिक रखेगा और वित्त वर्ष 2027 में लोन बुक की वृद्धि में सिस्टम को पीछे छोड़ देगा। जुलाई-सितंबर (दूसरी तिमाही) की बैंक की कमाई की घोषणा के बाद विश्लेषकों से बातचीत में एचडीएफसी बैंक के एमडी और सीईओ शशिधर जगदीशन ने कहा, ‘हम पहले के अनुमान की तुलना में तेज दर से सीडी अनुपात को नीचे लाएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘वित्त वर्ष 2025 में हम संभवतः व्यवस्था की तुलना में सुस्त वृद्धि दर्ज करेंगे। वित्त वर्ष 2026 में हम सिस्टम वृद्धि दर के बराबर या उसके आसपास रहेंगे और वित्त वर्ष 2027 में हमारी वृद्धि दर, सिस्टम वृद्धि दर की तुलना में तेज रहेगी।’

दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक ने सिस्टम से कम ऋण वृद्धि सालाना आधार पर 7 प्रतिशत और पिछले महीने की तुलना में 1 प्रतिशत दर्ज की थी। बैंक ने पूर्ववर्ती एचडीएफसी लिमिटेड की कॉर्पोरेट बुक को कम करना जारी रखा और खुदरा पोर्टफोलियो को भी बेचा।

बहरहाल जमा में वृद्धि दर तेज रही और इसमें सालाना आधार पर 15 प्रतिशत और पिछले महीने की तुलना में 5 प्रतिशत वृद्धि हुई। इससे बैंक को सीडी अनुपात घटाकर 11 प्रतिशत के करीब लाने में मदद मिली। विलय के पहले एचडीएफसी बैंक का सीडी अनुपात करीब 87 प्रतिशत था।

विलय के बाद सीडी अनुपात बढ़कर 110 प्रतिशत पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक के सीएफओ श्रीनिवासन वैद्यनाथन ने कहा, ‘विचार यह था कि हमें सीडी अनुपात विलय के पहले के स्तर पर लाने में 4 से 5 साल लगेंगे। बहरहाल यह उचित अवसर है क्योंकि पिछले 2 साल से ऋण में वृद्धि दर तेज है और उम्मीद की जा रही है कि यह घटकर जमा वृद्धि के स्तर पर आएगी।‘

First Published - October 20, 2024 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट