facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

HDFC बैंक को मिली बड़ी डील की मंजूरी, AU SFB में खरीदेगा 9.5% हिस्सेदारी

HDFC बैंक ने एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि उसे RBI से कोटक महिंद्रा बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक में कुल 9.5% हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी मिल गई है।

Last Updated- January 04, 2025 | 11:49 AM IST
Reserve Bank of India
FILE PHOTO: Reserve Bank of India

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एचडीएफसी बैंक को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में 9.50% हिस्सेदारी खरीदने की इजाजत दी है। यह खरीद एक साल के अंदर करनी होगी। अगर बैंक इस समय सीमा में हिस्सेदारी नहीं खरीदता है, तो यह मंजूरी अपने आप रद्द हो जाएगी।

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) को RBI का एक अहम पत्र मिला है, जिसमें HDFC बैंक और उसकी ग्रुप कंपनियों (जैसे HDFC म्यूचुअल फंड, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, HDFC पेंशन मैनेजमेंट, HDFC ERGO और HDFC सिक्योरिटीज) को बैंक के 9.50% तक शेयर या वोटिंग राइट्स खरीदने की अनुमति दी गई है।

यह मंजूरी 3 जनवरी 2025 को दी गई है, और इस अधिग्रहण को एक साल के भीतर पूरा करना होगा। अगर यह समय पर पूरा नहीं होता, तो यह मंजूरी रद्द हो जाएगी।

HDFC बैंक ने एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि उसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से कोटक महिंद्रा बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक में कुल 9.5% हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी मिल गई है।

यह मंजूरी RBI के पत्र की तारीख से एक साल के लिए मान्य होगी, यानी 2 जनवरी 2026 तक।

इसके साथ ही, HDFC बैंक को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसके ग्रुप की कुल हिस्सेदारी इन दोनों बैंकों में उनके चुकता शेयर पूंजी या मतदान अधिकारों के 9.5% से ज्यादा न हो।

आरबीआई के 2023 निर्देशों के मुताबिक, “कुल हिस्सेदारी” में बैंक, उसकी सहायक कंपनियों, म्यूचुअल फंड, ट्रस्टी और प्रमोटर ग्रुप से जुड़े संस्थानों के शेयर शामिल होते हैं। एचडीएफसी बैंक का इन बैंकों में निवेश करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन ग्रुप की कुल हिस्सेदारी 5% से ज्यादा हो सकती है। इसी वजह से एचडीएफसी बैंक ने आरबीआई से निवेश सीमा बढ़ाने की मंजूरी मांगी है।

First Published - January 4, 2025 | 11:48 AM IST

संबंधित पोस्ट