facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

बैंकिंग के क्षेत्र में रूस से रिश्तों को मजबूत करने की कवायद

Last Updated- December 07, 2022 | 12:41 PM IST

भारत और रूस अब अपने बैंकिंग रिश्तों को एक नई मजबूती देने की कवायद में लगते प्रतीत हो रहे हैं। भारत रूस के छोटे क्षेत्रीय बैंकों के साथ वित्तीय साझेदारी करने पर राजी हो गया है।


इस बारे में इंडियन बैंक एसोसिएशन यानी आईबीए के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि दोनों देशों के बीच मुख्य समस्या छोटे बैंकों को लेकर है,क्योंकि रूस के बड़े बैंकों के बारे में तो सूचनाएं भारतीय बैंकों को मिल जाती है लेकिन छोटे बैंकों के बारे में अगर कोई राय बनानी हो तो फिर सूचनाओं के अभाव के कारण मुश्किलें होती हैं।

इसके अलावा दोनों देशों में दोनों के बैंकों की संख्या भी सीमित ही है। मसलन भारत में रूस के बैंक वीटीबी की मुंबई में एकमात्र शाखा है। लिहाजा यह चाहता है कि अन्य शहरों में भी इस बैंक का कारोबार फैले। इसके अलावा एक दूसरे रूसी बैंक स्बर ने भी भारत में अपने कॉरपोरेट क्लाइंट्स को सेवा प्रदान करने के में दिलचस्पी दिखाई है। नतीजतन भारत और रूस के बीच पिछले कई वर्षों से वित्तीय रिश्तों में जारी गतिरोध को कम करने के लिहाज से जुलाई के पहले हफ्ते में भारत की ओर से आईबीए ने भारतीय बैंकरों का एक प्रतिनिधि मंडल मास्को भेजा था।

वहां इस शिष्टमंडल ने सेंट्रल बैंक ऑफ रशियन फेडरेशन, रशियन बैंकों, सेल्फ रेग्युलेटरी आर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक और असोसिएशन ऑफ रीजनल बैंक के साथ इस मसले पर बातचीत की। इस बारे में आईबीए के एक अधिकारी जो शिष्टमंडल की टीम में थे ने बताया कि भारतीय बैंक रूसी बैंकों की गारंटी स्वीकार नही कर रहे हैं क्योंकि वहां की ज्यादातर कंपनियों के क्रेडिट संबंधी भरोसे का सवाल इस में आता है क्योंकि ज्यादातर कंपनियों की स्थापना 90 के दशक में हुई थी।

First Published - July 21, 2008 | 9:48 PM IST

संबंधित पोस्ट